सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Scotch whisky in spotlight as UK PM Keir Starmer begins India visit after FTA

UK: ब्रिटिश प्रधानमंत्री की भारत यात्रा में स्कॉच व्हिस्की सुर्खियों में, एफटीए से भारतीय बाजार में बढ़ेगी खपत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 08 Oct 2025 07:54 AM IST
सार

स्कॉच व्हिस्की एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क केंट ने कहा, 'भारत को हमारे सभी निर्यातों पर आयात शुल्क में कमी से आने वाले वर्षों में दुनिया के सबसे बड़े व्हिस्की बाजार तक हमारी पहुंच खुलेगी और भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतर विकल्प मिलेंगे।'

विज्ञापन
Scotch whisky in spotlight as UK PM Keir Starmer begins India visit after FTA
पीएम नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर - फोटो : @narendramodi
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर बुधवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा शुरू कर रहे हैं। उनकी इस यात्रा के दौरान ब्रिटेन का स्कॉच व्हिस्की सुर्खियों में है। दरअसल ब्रिटेन के स्कॉच व्हिस्की उद्योग को भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। ब्रिटिश सरकार को उम्मीद है कि इससे स्कॉटलैंड की अर्थव्यवस्था में सालाना 19 करोड़ पाउंड की वृद्धि होगी।
Trending Videos


भारतीय बाजार में बढ़ेगी स्कॉच व्हिस्की की खपत
स्कॉच व्हिस्की एसोसिएशन के सदस्य और व्हिस्की के उत्पादक भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ भारत आने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। दोनों देशों के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते के तहत भारत स्कॉच व्हिस्की पर आयात शुक्ल कम करेगा, जिससे स्कॉच व्हिस्की की खपत भारतीय बाजार में बढ़ सकती है। अनुमान है कि भारत में व्हिस्की की सालाना करीब 1 अरब पाउंड की बिक्री बढ़ेगी, जिससे ब्रिटेन में 1,000 से ज्यादा नए रोजगार पैदा होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


स्कॉच व्हिस्की उत्पादक खुश
स्कॉटलैंड के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डगलस अलेक्जेंडर ने कहा, 'इस साल ब्रिटेन सरकार द्वारा भारत के साथ किया गया ऐतिहासिक व्यापार समझौता स्कॉटलैंड और विशेष रूप से हमारे व्हिस्की उद्योग के लिए बहुत अच्छी खबर है; लेकिन इस समझौते को हासिल करने के बाद, अब हमारी चुनौती और जिम्मेदारी इस समझौते को अमल में लाना है'। स्कॉच व्हिस्की एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क केंट ने कहा, 'भारत को हमारे सभी निर्यातों पर आयात शुल्क में कमी से आने वाले वर्षों में दुनिया के सबसे बड़े व्हिस्की बाजार तक हमारी पहुंच खुलेगी और भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतर विकल्प मिलेंगे।'

ये भी पढ़ें-रिपोर्ट: अगले साल 11% तक बढ़ेगा वेतन, इंफ्रास्ट्रक्चर व NBFC सेक्टर में मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी हाइक

भारत-ब्रिटेन के द्विपक्षीय व्यापार में होगी 25 अरब पाउंड की बढ़ोतरी
डगलस अलेक्जेंडर ने ब्रिटिश पीएम के भारत दौरे को लेकर कहा 'भारत के साथ यह समझौता लंबी अवधि में उद्योग जगत के लिए परिवर्तनकारी साबित हो सकता है। इस व्यापार मिशन पर, हम स्कॉटलैंड के लिए इस महत्वपूर्ण व्यापार समझौते से मिलने वाले अवसरों का पूरा लाभ उठाने की कोशिश करेंगे।' ब्रिटिश सरकार के विश्लेषण से पता चलता है कि इस समझौते से द्विपक्षीय व्यापार में 25.5 अरब पाउंड की वृद्धि होगी, ब्रिटेन के सकल घरेलू उत्पाद में 4.8 अरब पाउंड की वृद्धि होगी, तथा दीर्घावधि में प्रति वर्ष मजदूरी में 2.2 अरब पाउंड की वृद्धि होगी।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed