{"_id":"693b586de73557cf4907a745","slug":"sebi-enrolment-process-for-mutual-funds-and-demat-accounts-postponed-26-investors-invested-rs-4-815-crore-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"SEBI: म्यूचुअल फंड और डीमैट खातों के लिए नामांकन प्रक्रिया की तिथि टली; 26 निवेशकों ने लगाए 4815 करोड़ रुपये","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
SEBI: म्यूचुअल फंड और डीमैट खातों के लिए नामांकन प्रक्रिया की तिथि टली; 26 निवेशकों ने लगाए 4815 करोड़ रुपये
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Fri, 12 Dec 2025 05:19 AM IST
सार
सेबी ने बाजार में पारदर्शिता बढ़ाने और लावारिस संपत्तियों को कम करने के लिए जनवरी में म्यूचुअल फंड फोलियो एवं डीमैट खातों के लिए नामांकन प्रक्रिया को संशोधित करने के लिए निर्देश जारी किए थे। फरवरी में इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करना था। हालांकि, डिपॉजिटरी और उद्योग निकायों ने फिर से परिचालन संबंधी चुनौतियां बताईं। इसलिए 15 दिसंबर की तारीख को टाल दिया गया है
विज्ञापन
शेयर बाजार नियामक सेबी
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
बाजार नियामक सेबी ने प्रतिभूति बाजार के लिए नामांकन ढांचे के तीसरे चरण के कार्यान्वयन को स्थगित कर दिया है। यह पहले 15 दिसंबर से प्रभावी होने वाला था। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा, नई तिथि की घोषणा बाद में होगी। यह स्थगन डिपॉजिटरी और अन्य हितधारकों की ओर से सामना की जा रही परिचालन संबंधी चुनौतियों के जवाब में किया गया है।
यह भी पढ़ें - Trade Talks: अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में संतुलन जरूरी, जीटीआरआई की सलाह- कृषि छूट पर बेहद सतर्क रहे भारत
रीट और इनविट की परिभाषा में बदलाव
सेबी ने रीट और इनविट की परिभाषा में भी बदलाव किया है। एक योग्य संस्थागत खरीदार मानी जाने वाली संस्था रणनीतिक निवेशक के रूप में आवेदन कर सकती है। इसमें सरकारी वित्तीय संस्थानों, पेंशन एवं भविष्य निधि, वैकल्पिक निवेश निधि, राज्य औद्योगिक विकास निगम, पारिवारिक ट्रस्ट और 500 करोड़ से अधिक की कुल संपत्ति वाले पंजीकृत मध्यस्थों सहित अन्य संस्थानों का समूह शामिल है।
म्यूचुअल फंड पर दांव...26 निवेशकों ने लगाए 4,815 करोड़ रुपये
दिग्गज निवेशकों का म्यूचुअल फंड पसंदीदा निवेश का साधन बन चुका है। इसका उदाहरण यह है कि 10,000 करोड़ रुपये के आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का आईपीओ खुलने से पहले ही 4,815 करोड़ का निवेश किया गया है। शुक्रवार से खुलने वाले इश्यू में झुनझुनवाला परिवार, मधुसूदन केला सहित 26 निवेशकों ने दांव लगाया है। सक्रिय म्यूचुअल फंड के तिमाही औसत प्रबंधित परिसंपत्तियों के मामले में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल देश की सबसे बड़ी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी है। 30 सितंबर तक इसकी बाजार हिस्सेदारी 13.3 फीसदी रही है। कंपनी ने आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के परामर्श से 22,240,841 इक्विटी शेयरों का निजी प्लेसमेंट नकद भुगतान के बदले 2,165 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर किया है।
यह भी पढ़ें - US Fed Policy: फेडरल रिजर्व ने प्रमुख ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार कटौती की; जेरोम पॉवेल बोले- भविष्य में..
इन-इन कंपनियों ने प्री-प्लेसमेंट में लिया हिस्सा
इसमें अबुधाबी की लुनेट कैपिटल, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के रीजेंट्स आईआईएफएल एसेट मैनेजमेंट, सर्व इन्वेस्टमेंट्स, 3पी इंडिया इक्विटी फंड (प्रशांत जैन द्वारा प्रबंधित), डीएसपी इंडिया फंड, व्हाइटओक कैपिटल इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड, एचसीएल कैपिटल व अन्य हैं। एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, कोटक लाइफ, आदित्य बिरला सन लाइफ और गो डिजिट जैसी बीमा कंपनियों ने भी प्री-प्लेसमेंट में भाग लिया।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Trade Talks: अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में संतुलन जरूरी, जीटीआरआई की सलाह- कृषि छूट पर बेहद सतर्क रहे भारत
विज्ञापन
विज्ञापन
रीट और इनविट की परिभाषा में बदलाव
सेबी ने रीट और इनविट की परिभाषा में भी बदलाव किया है। एक योग्य संस्थागत खरीदार मानी जाने वाली संस्था रणनीतिक निवेशक के रूप में आवेदन कर सकती है। इसमें सरकारी वित्तीय संस्थानों, पेंशन एवं भविष्य निधि, वैकल्पिक निवेश निधि, राज्य औद्योगिक विकास निगम, पारिवारिक ट्रस्ट और 500 करोड़ से अधिक की कुल संपत्ति वाले पंजीकृत मध्यस्थों सहित अन्य संस्थानों का समूह शामिल है।
म्यूचुअल फंड पर दांव...26 निवेशकों ने लगाए 4,815 करोड़ रुपये
दिग्गज निवेशकों का म्यूचुअल फंड पसंदीदा निवेश का साधन बन चुका है। इसका उदाहरण यह है कि 10,000 करोड़ रुपये के आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का आईपीओ खुलने से पहले ही 4,815 करोड़ का निवेश किया गया है। शुक्रवार से खुलने वाले इश्यू में झुनझुनवाला परिवार, मधुसूदन केला सहित 26 निवेशकों ने दांव लगाया है। सक्रिय म्यूचुअल फंड के तिमाही औसत प्रबंधित परिसंपत्तियों के मामले में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल देश की सबसे बड़ी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी है। 30 सितंबर तक इसकी बाजार हिस्सेदारी 13.3 फीसदी रही है। कंपनी ने आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के परामर्श से 22,240,841 इक्विटी शेयरों का निजी प्लेसमेंट नकद भुगतान के बदले 2,165 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर किया है।
यह भी पढ़ें - US Fed Policy: फेडरल रिजर्व ने प्रमुख ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार कटौती की; जेरोम पॉवेल बोले- भविष्य में..
इन-इन कंपनियों ने प्री-प्लेसमेंट में लिया हिस्सा
इसमें अबुधाबी की लुनेट कैपिटल, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के रीजेंट्स आईआईएफएल एसेट मैनेजमेंट, सर्व इन्वेस्टमेंट्स, 3पी इंडिया इक्विटी फंड (प्रशांत जैन द्वारा प्रबंधित), डीएसपी इंडिया फंड, व्हाइटओक कैपिटल इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड, एचसीएल कैपिटल व अन्य हैं। एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, कोटक लाइफ, आदित्य बिरला सन लाइफ और गो डिजिट जैसी बीमा कंपनियों ने भी प्री-प्लेसमेंट में भाग लिया।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन