सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Stock Market Aggressive hybrid fund assets rise to Rs 2.26 lakh crore News In Hindi

Stock Market: अस्थिर बाजार में निवेशकों की पसंद बने आक्रामक हाइब्रिड फंड, AUM पहुंचा 2.26 लाख करोड़

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 12 May 2025 04:29 AM IST
विज्ञापन
सार

बाजार की अस्थिरता के बीच आक्रामक हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स निवेशकों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। अप्रैल 2025 तक इनका एयूएम 2.26 लाख करोड़ पहुंच गया है, जो पिछले साल से 12% अधिक है। बेहतर रिटर्न और बैलेंस्ड रिस्क के चलते फोलियो की संख्या भी 58 लाख तक पहुंची।

Stock Market Aggressive hybrid fund assets rise to Rs 2.26 lakh crore News In Hindi
शेयर बाजार - फोटो : AI
loader

विस्तार
Follow Us

शेयर बाजार में जारी अस्थिरता के बीच आक्रामक हाइब्रिड म्यूचुअल फंड निवेशकों में लोकप्रिय हो रहे हैं। इस श्रेणी का परिसंपत्ति आधार अप्रैल, 2025 तक बढ़कर 2.26 लाख करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की तुलना में यह 12 फीसदी अधिक है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, फोलियो यानी निवेशकों के खातों की संख्या इसी दौरान 3.5 लाख बढ़कर 58 लाख हो गई है।
Trending Videos


आक्रामक हाइब्रिड फंड, इक्विटी व डेट को मिलाकर निवेश करने वाला साधन है। ये फंड 65-80 प्रतिशत इक्विटी में निवेश करते हैं। इससे बेहतर रिटर्न की संभावना होती है लेकिन साथ ही उच्च जोखिम भी होता है। इससे 3 से 5 वर्ष के दृष्टिकोण वाले निवेशकों के लिए ये फंड आदर्श बन जाते हैं। इन फंडों ने पिछले साल 9 प्रतिशत, दो साल में 20 प्रतिशत, तीन साल में 15 प्रतिशत और पांच साल में 21 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। 31 आक्रामक हाइब्रिड म्यूचुअल फंड ने पिछले एक साल में 9 प्रतिशत के करीब रिटर्न दिया है। इसमें महिंद्रा मैनुलाइफ एग्रेसिव हाइब्रिड फंड, इनवेस्को इंडिया और एसबीआई इक्विटी फंड शामिल हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Stock Market: विदेशी निवेशकों की वापसी से शेयर बाजार में लौटी रौनक, एक माह में 4.57 फीसदी बढ़ा भारतीय बाजार

संतुलित निवेश रणनीति अपनाते हैं फंड हाउस
इन तीन फंडों ने 30 अप्रैल तक के एक साल में 12 से 18 प्रतिशत और दो वर्षों में 19 से 24 प्रतिशत के बीच रिटर्न दिया है। पांच साल में रिटर्न 18.5 से 24 प्रतिशत के बीच रहा। इसमें महिंद्रा मैनुलाइफ फंड ने सबसे अधिक 23.62 प्रतिशत का रिटर्न दिया। महिंद्रा मैनुलाइफ फंड का प्रदर्शन एक अच्छी तरह से संरचित, संतुलित आवंटन रणनीति का नतीजा है। यह फंड लार्जकैप इक्विटी में अधिक निवेश करता है। खासकर बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और कंस्ट्रक्शन मैटीरियल जैसे क्षेत्रों में, जो स्थिरता और विकास की संभावना प्रदान करते हैं।

ये भी पढ़ें:- ऑपरेशन सिंदूर: हमले से पहले नौ आतंकी ठिकानों की बारीकी से जांच, डीजीएमओ बोले- निर्माण सामग्री के भी जुटाए सबूत

महिंद्रा मैनुलाइफ फंड आईटी, तेल और गैस और मेटल जैसे अधिक अस्थिर और वैश्विक रूप से सामने आने वाले क्षेत्रों के प्रति सतर्क दृष्टिकोण रखता है। अपनी इक्विटी रणनीति के अलावा फंड का डेट आवंटन सुरक्षा देता है। यह संभावित बॉन्ड बाजार रैली से और अधिक लाभान्वित हो सकता है, खासकर जब नीतिगत दरों में कटौती की घोषणा की जाती है। हाइब्रिड श्रेणी का कुल परिसंपत्ति आधार सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 9.15 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed