{"_id":"619b488df591c929c8484643","slug":"talking-on-mobile-will-be-expensive-airtel-give-shock-by-increased-mobile-rates-know-what-is-the-preparation-of-other-telecom-companies","type":"story","status":"publish","title_hn":"झटका: मोबाइल पर बात करना होगा महंगा, एयरटेल ने बढ़ाईं दरें, जानें क्या है दूसरी कंपनियों की तैयारी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
झटका: मोबाइल पर बात करना होगा महंगा, एयरटेल ने बढ़ाईं दरें, जानें क्या है दूसरी कंपनियों की तैयारी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 22 Nov 2021 01:07 PM IST
सार
Airtel increased mobile rates: मोबाइल उपयोगकर्ताओं पर बोझ बढ़ने वाला है, क्योंकि टेलिकॉम कंपनियों ने मोबाइल दरों में इजाफा करना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत एयरटेल के साथ हुई है। भारती एयरटेल ने प्रीपेड मोबाइन दरों को 20 से 25 फीसदी तक बढ़ाने का एलान किया है।
विज्ञापन
mobile phone
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
पेट्रोल-डीजल हो या फिर खाने-पीने का सामान महंगाई की मार ने आम जनता के लिए मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। अब आम आदमी को एक और झटका लगने वाला है। जी हां, मोबाइल उपयोगकर्ताओं पर बोझ बढ़ने वाला है, क्योंकि टेलिकॉम कंपनियों ने मोबाइल दरों में इजाफा करना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत एयरटेल के साथ हुई है। भारती एयरटेल ने प्रीपेड मोबाइन दरों को 20 से 25 फीसदी तक बढ़ाने का एलान किया है।
Trending Videos
26 नवंबर से लागू होंगी नई दरें
इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की ओर से मोबाइल दरों में इजाफा करते हुए बताया गया है कि बढ़ी हुई नई दरें 26 नवंबर से लागू होंगी। एयरटेल के इस फैसले के बाद कंपनी का रिचार्ज 20 से 501 रुपये तक महंगा हो गया है। कंपनी ने बताया कि उसका 79 रुपये का बेस प्लान अब 99 रुपये का हो गया है। इसमें 50 फीसदी ज्यादा टॉक टाइम मिलेगा। इसी तरह 149 रुपये का प्लान अब 179 रुपये में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और कुल 2 जीबी डाटा मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी कंपनियां भी बढ़ोतरी की तैयारी में
एयरटेल के फैसले के बाद जहां मोबाइल उपभोक्तओं को झटका लगा है, तो दूसरी और अन्य टेलिकॉम कंपनियों ने भी अपने टैरिफ में बढ़ोतरी करने की योजना बनाई है, जो कि जल्द ही देखने को मिल सकती है। खास तौर पर लंबे समय से कर्ज की समस्या से जूझ रही वोडाफोन आइडिया अपनी मोबाइल दरों को महंगा कर सकती हैं। बता दें कि प्रति व्यक्ति राजस्व पर कंपनियों की नजर है और सामान्य प्लान में 200 रुपये प्रति व्यक्ति राजस्व को कंपनियां मानक मानती हैं।