{"_id":"687a4bef623270bc290cc352","slug":"tata-group-sets-up-rs-500-crore-welfare-trust-for-ai-plane-crash-victims-2025-07-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tata Group: एअर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों के लिए टाटा ने बनाया वेलफेयर ट्रस्ट, ₹500 करोड़ से की जाएगी मदद","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Tata Group: एअर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों के लिए टाटा ने बनाया वेलफेयर ट्रस्ट, ₹500 करोड़ से की जाएगी मदद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Fri, 18 Jul 2025 06:58 PM IST
सार
Tata Group Setup Rs 500 Crore Welfare Trust: अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के भीषण विमान हादसे के एक महीने बाद टाटा ग्रुप ने पीड़ितों के लिए वेलफेयर ट्रस्ट बनाया है। इसे मुंबई में रजिस्टर कराया गया है, इसका नाम 'एआई-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट' रखा गया है।
विज्ञापन
एअर इंडिया विमान हादसे की तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स ने शुक्रवार को एअर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए 500 करोड़ रुपये का एक वेलफेयर ट्रस्ट बनाने की घोषणा की है। इस ट्रस्ट का नाम 'एआई-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट' रखा गया है और इसे मुंबई में रजिस्टर किया गया है। टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स, दोनों ने इस ट्रस्ट में 250-250 करोड़ रुपये का योगदान देने का वादा किया है। यह पैसा सामाजिक और मानवीय मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Ahmedabad Crash: 'जांच से पहले निष्कर्ष निकालना गैर-जिम्मेदाराना', विदेशी मीडिया के भ्रामक कवरेज पर AAIB
कहां खर्च की जाएगी ट्रस्ट की राशि?
अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज कराया जाएगा, इसके साथ हादसे में क्षतिग्रस्त हुए बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की मरम्मत और दोबारा निर्माण में मदद की जाएगी। बता दें कि अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान हादसे के तुरंत बाद टाटा ग्रुप ने सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर एक-एक करोड़ की राशि देने का एलान किया था। इससे अलग एअर इंडिया ने भी सभी को 25-25 लाख रुपये मुआवजा दिया।
कब और कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा 12 जून 2025 को हुआ था, जब अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई171 टेकऑफ के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 260 लोगों की जान गई, जिनमें 241 लोग विमान में सवार थे और 19 लोग जमीन पर मौजूद थे। इस विमान में 12 चालक दल के सदस्य और 230 यात्री मौजूद थे। इसमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक (एक जीवित बच गया), सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक भी शामिल है।
यह भी पढ़ें - Air India Crash: 'स्टेबलाइजर खराबी की भी होनी चाहिए जांच', एअर इंडिया हादसे की एक चौंकाने वाली थ्योरी आई सामने
हादसे की जांच करने वाली टीम कौन-कौन?
फिलहाल एएआईबी इस विमान हादसे की जांच कर रही है, इसका नेतृत्व विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के निदेशक संजय कुमार सिंह कर रहे हैं। इस टीम में अन्य प्रमुख सदस्य जसबीर सिंह लर्घा (मुख्य जांचकर्ता) हैं, इसके साथ ही डीजीसीए के तीन अधिकारी विपिन वेणु वरकोथ, वीरराघवन के. और वैष्णव विजयकुमार भी शामिल हैं।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Ahmedabad Crash: 'जांच से पहले निष्कर्ष निकालना गैर-जिम्मेदाराना', विदेशी मीडिया के भ्रामक कवरेज पर AAIB
विज्ञापन
विज्ञापन
कहां खर्च की जाएगी ट्रस्ट की राशि?
अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज कराया जाएगा, इसके साथ हादसे में क्षतिग्रस्त हुए बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की मरम्मत और दोबारा निर्माण में मदद की जाएगी। बता दें कि अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान हादसे के तुरंत बाद टाटा ग्रुप ने सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर एक-एक करोड़ की राशि देने का एलान किया था। इससे अलग एअर इंडिया ने भी सभी को 25-25 लाख रुपये मुआवजा दिया।
कब और कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा 12 जून 2025 को हुआ था, जब अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई171 टेकऑफ के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 260 लोगों की जान गई, जिनमें 241 लोग विमान में सवार थे और 19 लोग जमीन पर मौजूद थे। इस विमान में 12 चालक दल के सदस्य और 230 यात्री मौजूद थे। इसमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक (एक जीवित बच गया), सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक भी शामिल है।
यह भी पढ़ें - Air India Crash: 'स्टेबलाइजर खराबी की भी होनी चाहिए जांच', एअर इंडिया हादसे की एक चौंकाने वाली थ्योरी आई सामने
हादसे की जांच करने वाली टीम कौन-कौन?
फिलहाल एएआईबी इस विमान हादसे की जांच कर रही है, इसका नेतृत्व विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के निदेशक संजय कुमार सिंह कर रहे हैं। इस टीम में अन्य प्रमुख सदस्य जसबीर सिंह लर्घा (मुख्य जांचकर्ता) हैं, इसके साथ ही डीजीसीए के तीन अधिकारी विपिन वेणु वरकोथ, वीरराघवन के. और वैष्णव विजयकुमार भी शामिल हैं।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन