सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Tech companies in Israel may shift operations to India, other locations if war escalates: Report

Israel-Hamas War: बढ़ते तनाव के बीच इस्राइल में मौजूद आईटी कंपनियां ले सकती हैं बड़ा फैसला, रिपोर्ट में दावा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 12 Oct 2023 03:20 PM IST
सार

Israel-Hamas War: एक वैश्विक समाचार एजेंसी ने निवेशकों और विश्लेषकों के हवाले से दावा किया है कि उच्च तकनीक वाले उद्योग इजरायल में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्र रहे हैं, लेकिन युद्ध के कारण उन्हें बड़े पैमाने पर व्यवधानों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस्राइली सेना ने हमास के हमले के बाद कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।

विज्ञापन
Tech companies in Israel may shift operations to India, other locations if war escalates: Report
Israel Hamas War - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइल और हमास के बीच जंग तेज होने से  वहां मौजूद वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियां अपने व्यापार संचालन को भारत, मध्य पूर्व या पूर्वी यूरोप जैसे अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करने का मन बना सकती है। ये दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है। उद्योग जगत के विशेषज्ञों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्राइल में जारी व्यवसाय समान समय क्षेत्र और प्रतिभा क्षमताओं वाले स्थानों पर स्थानांतरित किए जा सकते हैं।

Trending Videos


कथित तौर पर, इस्राइल में 500 से अधिक वैश्विक कंपनियां हैं जिनमें माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल और गूगल जैसी वैश्विक कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावे इस्राइल में विप्रो और टीसीएस जैसी भारतीय कंपनियां भी कारोबार कर रही हैं। ये कंपनियां कम से कम एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार देती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक वैश्विक समाचार एजेंसी ने निवेशकों और विश्लेषकों के हवाले से दावा किया है कि उच्च तकनीक वाले उद्योग इजरायल में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्र रहे हैं, लेकिन युद्ध के कारण उन्हें बड़े पैमाने पर व्यवधानों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस्राइली सेना ने हमास के हमले के बाद कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। इस बीच, गाजा पट्टी पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू हो गया है।

इस्राइल के सबसे बड़े निजी नियोक्ता और निर्यातक इंटेल ने सोमवार को कहा कि वे देश में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। इंटेल के प्रवक्ता ने कहा किर हमारे श्रमिकों की सुरक्षा और समर्थन के लिए हम कदम उठा रहे हैं। इस्राइल पर हमास के हमले दो दिन बाजार बीते सोमवार को इंटेल के शेयरों में 0.5% की गिरावट दर्ज की गई थी।

इजरायल और हमास के बीच युद्ध गुरुवार को छठा दिन है और इसके अभी और समय तक जारी रहने की आशंका है। ताजा खबरों के अनुसार दोनों पक्षों के 2,300 से अधिक लोग अब तक मारे जा चुके हैं, जबकि हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।

इस बीच बुधवार की देर रात टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को तबाह करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, 'हमने लड़कों और लड़कियों को बंधे हुए देखा, जिन्हें सिर में गोली मारी गई थी। पुरुषों और महिलाओं को जिंदा जला दिया गया। युवतियों के साथ बलात्कार किया गया और उनका वध किया गया। सैनिकों के सिर कलम किए गए। उन्होंने दावा किया कि हमास के एक-एक आतंकी को चुन-चुन कर मारेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed