सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Things at IndusInd Bank will get better soon, hinted the RBI governor

IndusInd Bank: 'इंडसइंड बैंक में चीजें जल्द ही ठीक हो जाएंगी', आरबीआई गर्वनर ने दिए सुधार के संकेत

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 06 Jun 2025 05:05 PM IST
सार

IndusInd Bank: आरबीआई ने बताया कि इंडसइंड बैंक की स्थिति में सुधार हो रहा है। बैंक ने पिछली गलतियों से सीख लेते हुए लेखांकन प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं। इस टिप्पणी के बाद बैंक के शेयर में 5.3% तक का उछाल आया। 

विज्ञापन
Things at IndusInd Bank will get better soon, hinted the RBI governor
इंडसइंड बैंक - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आरबीआई ने इंडसइंड बैंक के हालात में सुधार आने की बात कही है। इसके बाद इंडसइंड के शेयरों में 5.3% तक का उछाल देखा गया। रिजर्व बैंक के गर्वनर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि बैंक ने लेखांकन प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं। बैंक कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि इंडसइंड बैंक के सीईओ और एमडी की ओर से इस्तीफा देना अच्छा फैसला था। डिप्टी गवर्नर जे स्वामीनाथन ने कहा कि ऋणदाता जिस लेखांकन चूक से जूझ रहे हैं, उस मामले में चीजें जल्द ही ठीक हो जाएंगी। उन्होंने का कि पिछले तीन महीनों में बैंक पटरी पर लौट रहा है।

Trending Videos

क्या है इंडसइंड बैंक से जुड़ा पूरा मामला?

इंडसइंड बैंक ने 10 मार्च 2025 को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि इंटर्नल रिव्यू में डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग गड़बड़ी का पता चला है। इसके चलते बैंक की कमाई में कमी आने और नेटवर्थ पर 2.35% तक का नकारात्मक प्रभाव पड़ने का अनुमान लगाया गया था। बैंक ने मार्च में कहा था कि वर्षों तक गलत लेखांकन के कारण 31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष में उसके खातों को करीब 23 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

बैंक की आंतरिक ऑडिट में क्या सामने आया?

इसके अलावा, इसके माइक्रोफाइनेंस कारोबार के आंतरिक ऑडिट में पाया गया कि तीन तिमाहियों में लगभग 8 करोड़ डॉलर को गलत तरीके से ब्याज के रूप में दर्ज किया गया था।। कंपनी में इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद इसके सीईओ सुमंत कठपालिया और उनके डिप्टी अरुण खन्ना ने अप्रैल महीने में छोड़ दिया था। कठपालिया ने अपने इस्तीफे का कारण बैंक के डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो में 2.27% के नेटवर्थ घाटे को बताया था। डेरिवेटिव अकाउंटिंग चूक का पहली बार खुलासा होने के समय की तुलना में फिलहाल बैंक के शेयर छह प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। एक समय पर यह गिरावट 17% तक पहुंच गई थी।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed