सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Today fun become tomorrow tension taking too much loan can be problem in long run

पर्सनल लोन: आज की मौज बन सकती है कल की टेंशन, ज्यादा कर्ज लेना लंबी अवधि के लिए मुसीबत

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Mon, 11 Aug 2025 04:40 AM IST
सार

आवश्यक काम के लिए पर्सनल लोन लेने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन, मौज-मस्ती के लिए पर्सनल लोन लेने में कोई समझदारी नहीं। यह अन्य कर्ज की तुलना में महंगा होता है, जो आगे चलकर आपकी वित्तीय सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
 

विज्ञापन
Today fun become tomorrow tension taking too much loan can be problem in long run
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पैसा बाजार की एक ताजा स्टडी के मुताबिक, देश के 27 फीसदी लोग पर्सनल लोन लेकर घूमने-फिरने और मौज-मस्ती पर खर्च कर रहे हैं। पर्सनल लोन अन्य कर्जों की तुलना में काफी महंगा होता है, जिससे ईएमआई का दबाव बढ़ता है। महंगी ईएमआई चुकाने से आपकी बचत और निवेश प्रभावित होते हैं और वित्तीय स्थिरता खतरे में पड़ सकती है। पर्सनल लोन के विकल्प भी मौजूद हैं-जैसे इमरजेंसी फंड का उपयोग, गोल्ड लोन, म्यूचुअल फंड, फिक्स्ड डिपॉजिट या प्रॉपर्टी के बदले लोन, या फिर परिवार व दोस्तों से उधार लेना। कई बैंक वैल्यूड ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट लिमिट भी देते हैं, जो अस्थायी जरूरत में मददगार होती है। आमतौर पर सिक्योर्ड लोन पर ब्याज दर पर्सनल लोन से कम होती है।

Trending Videos


ज्यादा कर्ज लेना लंबी अवधि के लिए मुसीबत
सस्ता पर्सनल लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर रखना चाहिए। अलग-अलग बैंकों के ऑफर की तुलना करनी चाहिए। छोटी अवधि का लोन चुनना चाहिए और मौजूदा बैंकिंग रिश्तों का फायदा उठाकर दरें कम कराने की कोशिश करनी चाहिए। लोन लेने से पहले ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, हिडन चार्ज, रीपेमेंट और असल जरूरत को ध्यान से परखना जरूरी है। जरूरत से ज्यादा लोन लेना लंबे समय में वित्तीय बोझ बढ़ा देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: IMEC: इटली के राजदूत ने बताई भारत की अहमियत, बोले- IMEC प्रोजेक्ट नई दिल्ली बिना संभव नहीं

मासिक बजट में ईएमआई को दें प्राथमिकता
समय पर कर्ज चुकाने के लिए मासिक बजट में ईएमआई को प्राथमिकता दें। सभी ईएमआई मासिक आय के 30-40 फीसदी के भीतर रखें ताकि कैश फ्लो पर असर न पड़े। ऑटो-डेबिट सेट करें ताकि ईएमआई मिस न हो। छोटा इमरजेंसी फंड बनाएं, जो कुछ महीनों की ईएमआई को कवर कर सके। अतिरिक्त पैसे मिलने पर समय से पहले लोन चुकाने की कोशिश करें। समय से पहले लोन चुका रहे हैं तो प्रीपेमेंट चार्ज के बारे में पता करें।  

ये भी पढ़ें: Tariff: अमेरिका में दिखने लगा ट्रंप के टैरिफ का असर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर ने बताया क्या बदला     

उधार लेने से पहले चुकाने की बनाएं योजना
पर्सनल लोन जिम्मेदारी से लिया जाए तो मददगार साबित होता है, लेकिन गैर-जरूरी खर्च के लिए उधार लेना लंबे समय तक तनाव दे सकता है. हमेशा उधार लेने से पहले चुकाने की ठोस योजना बनाएं। आपकी वित्तीय सेहत किसी भी क्षणिक सुख से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

पर्सनल लोन ऐसा साधन है, जो बिना किसी सिक्योरिटी के आसानी से मिल जाता है। लेकिन, इसका सही इस्तेमाल बेहद जरूरी है। पर्सनल लोन तभी लेना चाहिए, जब आपके पास कोई जरूरी और तत्काल खर्च हो-जैसे मेडिकल इमरजेंसी, शिक्षा, शादी या ऊंची ब्याज दर वाले कर्ज को चुकाने की जरूरत हो। अगर आय अस्थिर है या खर्च टाला जा सकता है, तो कर्ज लेने से बचें। -निशा सांघवी, डायरेक्टर, प्रोमोर फिनटेक

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed