{"_id":"660d49c3236e8f1f24072c77","slug":"ujala-cygnus-announces-strategic-growth-investment-from-general-atlantic-latest-news-update-2024-04-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujala Cygnus: उजाला सिग्नस ने जनरल अटलांटिक से हासिल किया रणनीतिक विकास निवेश","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Ujala Cygnus: उजाला सिग्नस ने जनरल अटलांटिक से हासिल किया रणनीतिक विकास निवेश
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली/न्यूयॉर्क
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Wed, 03 Apr 2024 05:56 PM IST
सार
Ujala Cygnus अमर उजाला समर्थित है। उत्तर भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाना इसका उद्देश्य है।
विज्ञापन
Ujala Cygnus
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
नई दिल्ली/न्यूयॉर्क। अमर उजाला निवेशित अस्पताल नेटवर्क उजाला सिग्नस ने बुधवार को घोषणा कि उसने अमेरिका के अग्रणी वैश्विक विकास निवेशक जनरल अटलांटिक के साथ साझेदारी से रणनीतिक विकास निवेश हासिल किया है। जनरल अटलांटिक का निवेश पिछड़े इलाकों में किफायती स्वास्थ्य देखभाल की पहुंच बढ़ाने, सम्मान के साथ जीवन रक्षा और देखभाल करने के उजाला सिग्नस के लक्ष्य से प्रेरित रणनीति की ताकत को प्रदर्शित करता है।
Trending Videos
इस समझौते के तहत, जनरल अटलांटिक उजाला सिग्नस में महत्वपूर्ण बहुमत हिस्सेदारी हासिल करेगा। कंपनी के शुरुआती निवेशक एट रोड्स वेंचर्स, समरसेट इंडस कैपिटल और इवोल्वेंस कैपिटल ने लाभकारी प्राप्ति के साथ अपनी हिस्सेदारी जनरल अटलांटिक को दे दी है, जिससे कंपनी की वृद्धि और शेयरधारकों तथा निवेशकों के लिए मूल्य निर्माण की पुष्टि होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
छह साल में नौ से बढ़कर 21 अस्पतालों का बना नेटवर्क
उजाला सिग्नस उत्तर भारत में टियर-2 और टियर-3 शहरों में सेवा प्रदान करने वाले 21 अस्पतालों के नेटवर्क के साथ अग्रणी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है। जनरल अटलांटिक तथा मौजूदा शेयरधारक अमर उजाला के समर्थन से और निदेशक प्रबल घोषाल व डॉ. शुचिन बजाज के नेतृत्व में उजाला सिग्नस का लक्ष्य अपनी पहुंच और उत्तर भारत में किफायती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना है।
बेहतर स्वास्थ्य देखभाल
उजाला सिग्नस ने जनरल अटलांटिक के निवेश का इस्तेमाल अपने नेटवर्क में क्लीनिकल और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने तथा प्रमुख स्पेशलिटी में व्यापक देखभाल क्षमता बढ़ाने में करने की योजना बनाई है। इसके अलावा, जनरल अटलांटिक का निवेश उजाला सिग्नस को पिछड़े इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य देखभाल की पहुंच सुनिश्चित करने और उत्तर भारत में अपने नेटवर्क के विस्तार के जरिए अपनी जड़ों के करीब सेवा करने के इच्छुक डॉक्टरों की मदद करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा।
अनूठे मॉडल पर काम कर रहा उजाला सिग्नस
भारत के टियर-2 और टियर-3 बाजारों में स्वास्थ्य देखभाल परिदृश्य में निरंतर चुनौतियां पेश आती हैं और फिलहाल मुख्य रूप से सरकारी अस्पतालों और अलग-अलग डॉक्टरों के नेतृत्व वाले छोटे से लेकर मध्यम आकार के नर्सिंग होम सेवा प्रदान करते हैं। प्राथमिक देखभाल में उत्कृष्टता के बावजूद, इन सुविधाओं में मल्टी-स्पेशलिटी दृष्टिकोण का अभाव होता है, जिसकी वजह से रोगी आसपास के शहरी क्षेत्रों में काफी तादाद में जाते हैं। एक अनोखे एसेट-लाइट मॉडल के तहत उजाला सिग्नस विभिन्न अस्पतालों के साथ दीर्घकालिक साझेदारी स्थापित करता है, जिससे इसकी पहुंच के विस्तार में मदद मिलती है।
बेड क्षमता एक हजार से 2500 हुई: घोषाल
उजाला सिग्नस के अध्यक्ष और निदेशक प्रबल घोषाल ने बताया कि 2018 के बाद से उजाला सिग्नस ने पांच राज्यों के 17 शहरों में अपने अस्पताल के नेटवर्क को नौ से बढ़ाकर 21 अस्पताल का बना लिया है, जिससे बिस्तर क्षमता 1,000 से बढ़कर 2,500 से अधिक हो गई है। अपेक्षाकृत पिछड़े बाजारों में अपने प्रभाव को और बढ़ाने की प्रतिबद्धता के साथ, उजाला सिग्नस का लक्ष्य अपने परिचालन और अधिग्रहण दोनों किस्म की विकास रणनीतियों को आगे बढ़ाना है।
डॉक्टरों को अपने गृह नगर में बदलाव का दे रहे अवसर: बजाज
हाल ही में दावोस में विश्व आर्थिक मंच शिखर सम्मेलन में ‘सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से सम्मानित उजाला सिग्नस के संस्थापक निदेशक डॉ. शुचिन बजाज ने जोर दिया कि उजाला सिग्नस शीर्ष डॉक्टरों को अपने गृहनगर में ठोस बदलाव लाने के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा, हमने कई डॉक्टरों को महानगरीय क्षेत्रों से आगरा, वाराणसी और जम्मू जैसे स्थानों का रुख करते हुए देखा है, जो अपनी जड़ों के करीब लोगों की गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करने और सकारात्मक बदलाव लाने की संभावना की ओर आकर्षित हुए हैं। जनरल अटलांटिक के समर्थन से हम विस्तार के लिए तत्पर हैं ।
उपलब्धि पर गर्व… यह नई शुरुआत: तन्मय माहेश्वरी
अमर उजाला के प्रबंध निदेशक तन्मय माहेश्वरी ने जनरल अटलांटिक के साथ साझेदारी पर कहा कि हमने उजाला सिग्नस के साथ अब तक जो उपलब्धि हासिल की है, उस पर हमें गर्व है, लेकिन यह दरअसल हमारी यात्रा की शुरुआत है। हमें उन क्षेत्रों में वहनीय, स्केलेबल और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचे की स्थापना में भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला है, जहां इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। जनरल अटलांटिक की विशेषज्ञता इस यात्रा को आगे बढ़ाने में बेहद मददगार होगी।
किफायती स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में उजाला सिग्नस ने खुद को स्थापित किया: रस्तोगी
जनरल अटलांटिक अपनी विस्तार योजनाओं में कंपनी का समर्थन करने, उसकी मूल्य-वर्धित क्षमताओं और स्वास्थ्य सेवा प्लेटफार्मों को सोच-समझकर बढ़ाने में विशेषज्ञता का लाभ उठाने में सक्रिय भूमिका निभाएगी। जनरल अटलांटिक के प्रबंध निदेशक और भारतीय व्यवसाय के प्रमुख शांतनु रस्तोगी ने कहा, उजाला सिग्नस ने खुद को मज़बूत नैदानिक संचालन और गुणवत्ता मानकों के साथ व्यापक और किफायती स्वास्थ्य सेवा के विश्वसनीय प्रदाता के रूप में स्थापित किया है। हम मूल्य-आधारित, समावेशी स्वास्थ्य देखभाल के प्रति उजाला सिग्नस की प्रतिबद्धता से प्रभावित हैं और कंपनी ने जो उल्लेखनीय प्रगति की है उसकी सराहना करते हैं। हमें उम्मीद है कि डॉ. शुचिन बजाज, डॉ. दिनेश बत्रा, प्रबल घोषाल, प्रतीक घोषाल और अमर उजाला समूह के साथ साझेदारी में, हम उजाला सिग्नस को उत्तरी भारत में किफायती स्वास्थ्य सेवा से जुड़ा अग्रणी मंच बना सकेंगे।
परिणामों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध: तालुकदार
जनरल अटलांटिक में इंडिया हेल्थकेयर के प्रिंसिपल और प्रमुख, वरुण तालुकदार ने कहा, उजाला सिग्नस समग्र स्वास्थ्य देखभाल के दृष्टिकोण के जरिये रोगियों के अनुभव और परिणामों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो किफायती भी है। हम उत्तरी भारत में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए उजाला सिग्नस के साथ साझेदारी करने के लिए उत्सुक हैं।
एडीबी से भी मिला लोन
उजाला सिग्नस ने जनरल अटलांटिक से निवेश के अलावा हाल ही में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से टर्म ऋण भी हासिल किया है, जो वैश्विक विकास एजेंसियों द्वारा इसके मॉडल की प्रतिबद्धता और मान्यता को दर्शाता है। ईवाय इंडिया इस हस्तांतरण के संबंध में उजाला सिग्नस की एकमात्र वित्तीय सलाहकार थी।