Trade Deal: अमेरिका-ब्राजील व्यापार संबंधों में गर्माहट, राष्ट्रपति लूला बोले- ट्रंप ने दी समझौते की गारंटी
आसियान शिखर सम्मेलन से इतर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने बताया कि ट्रंप ने उन्हें गारंटी दी है कि अमेरिका और ब्राजील जल्द ही व्यापार समझौते को अंतिम रूप देंगे। बता दें कि ट्रंप ने अगस्त की शुरुआत में ब्राजील पर लगने वाले 10 प्रतिशत टैरिफ को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था।
विस्तार
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने सोमवार को कहा कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई मुलाकात के दौरान उन्हें दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर सहमति का भरोसा मिला है। लूला ने मलेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन से इतर बताया कि ट्रंप ने उन्हें गारंटी दी है कि अमेरिका और ब्राजील जल्द ही इस समझौते को अंतिम रूप देंगे।
ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट निवेश: एनपीएस बनाम म्यूचुअल फंड; किस विकल्प से मिलेगा बेहतर रिटर्न और पेंशन?
ट्रंप ने ब्राजील पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ
बता दें कि ट्रंप ने अगस्त की शुरुआत में ब्राजील पर लगने वाले 10 प्रतिशत टैरिफ को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था। ट्रंप ने इस फैसले को ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जाइर बोलसोनारो के खिलाफ चल रही कथित विज हंट से जोड़ा था।
बोलसोनारो को सितंबर में ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट पैनल ने 27 साल से अधिक की सजा सुनाई है। उन पर 2022 के चुनाव में लूला दा सिल्वा से हारने के बाद सत्ता पलटने की साजिश रचने का आरोप साबित हुआ।
ब्राजील अमेरिका के साथ किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार
ट्रंप की टैरिफ बढ़ोतरी के फैसले पर लूला ने गलत कहा था। उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ किसी भी मुद्दा पर चार्चा करने को तैयार हैं और अमेरिका की हर तरह से मदद करने को भी तैयार हैं।
ट्रंप ब्राजील से क्या चाहते हैं?
लूला ने कहा कि मैंने ट्रंप से कहा कि ब्राजील दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा और सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश है, जिसके लगभग सभी पड़ोसी दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र हैं। ऐसे में अमेरिका को उसकी आर्थिक अहमियत को समझना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह ब्राजील से क्या अपेक्षा रखते हैं।
उन्होंने बैठक में यह बिंदु भी उठाया कि ब्राजील कई अन्य देशों के विपरीत, आमतौर पर अमेरिका के साथ वार्षिक व्यापार घाटे में रहता है और यह बात सहयोग बढ़ाने के लिए ध्यान में रखी जानी चाहिए। राष्ट्रपति लूला ने प्रेस को बताया कि उन्होंने ट्रंप को अगले वर्ष ब्राजील में होने वाले COP30 क्लाइमेट टॉक्स में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।