सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   US-Brazil trade relations heat up, President Lula says Trump has guaranteed a deal

Trade Deal: अमेरिका-ब्राजील व्यापार संबंधों में गर्माहट, राष्ट्रपति लूला बोले- ट्रंप ने दी समझौते की गारंटी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Mon, 27 Oct 2025 10:32 AM IST
विज्ञापन
सार

आसियान शिखर सम्मेलन से इतर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने बताया कि ट्रंप ने उन्हें गारंटी दी है कि अमेरिका और ब्राजील जल्द ही व्यापार समझौते को अंतिम रूप देंगे। बता दें कि ट्रंप ने अगस्त की शुरुआत में ब्राजील पर लगने वाले 10 प्रतिशत टैरिफ को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था।

US-Brazil trade relations heat up, President Lula says Trump has guaranteed a deal
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने सोमवार को कहा कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई मुलाकात के दौरान उन्हें दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर सहमति का भरोसा मिला है। लूला ने मलेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन से इतर बताया कि ट्रंप ने उन्हें गारंटी दी है कि अमेरिका और ब्राजील जल्द ही इस समझौते को अंतिम रूप देंगे। 



ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट निवेश: एनपीएस बनाम म्यूचुअल फंड; किस विकल्प से मिलेगा बेहतर रिटर्न और पेंशन?

विज्ञापन
विज्ञापन

ट्रंप ने ब्राजील पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ 

बता दें कि ट्रंप ने अगस्त की शुरुआत में ब्राजील पर लगने वाले 10 प्रतिशत टैरिफ को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था। ट्रंप ने इस फैसले को ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जाइर बोलसोनारो के खिलाफ चल रही कथित विज हंट से जोड़ा था। 


बोलसोनारो को सितंबर में ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट पैनल ने 27 साल से अधिक की सजा सुनाई है। उन पर 2022 के चुनाव में लूला दा सिल्वा से हारने के बाद सत्ता पलटने की साजिश रचने का आरोप साबित हुआ। 

ब्राजील अमेरिका के साथ किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार 

ट्रंप की टैरिफ बढ़ोतरी के फैसले पर लूला ने गलत कहा था। उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ किसी भी मुद्दा पर चार्चा करने को तैयार हैं और अमेरिका की हर तरह से मदद करने को भी तैयार हैं। 

ट्रंप ब्राजील से क्या चाहते हैं?

लूला ने कहा कि मैंने ट्रंप से कहा कि ब्राजील दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा और सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश है, जिसके लगभग सभी पड़ोसी दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र हैं। ऐसे में अमेरिका को उसकी आर्थिक अहमियत को समझना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह ब्राजील से क्या अपेक्षा रखते हैं। 

उन्होंने बैठक में यह बिंदु भी उठाया कि ब्राजील कई अन्य देशों के विपरीत, आमतौर पर अमेरिका के साथ वार्षिक व्यापार घाटे में रहता है और यह बात सहयोग बढ़ाने के लिए ध्यान में रखी जानी चाहिए। राष्ट्रपति लूला ने प्रेस को बताया कि उन्होंने ट्रंप को अगले वर्ष ब्राजील में होने वाले COP30 क्लाइमेट टॉक्स में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed