{"_id":"64af50b99f4a854727001954","slug":"vedanta-to-foray-into-semiconductor-manufacturing-anil-agarwal-after-foxconn-pulls-out-from-venture-2023-07-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vedanta: वेदांता इस साल के अंत तक शुरू करेगी सेमीकंडक्टर का विनिर्माण, अनिल अग्रवाल ने कहा- भागीदार तैयार","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Vedanta: वेदांता इस साल के अंत तक शुरू करेगी सेमीकंडक्टर का विनिर्माण, अनिल अग्रवाल ने कहा- भागीदार तैयार
एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: गुलाम अहमद
Updated Thu, 13 Jul 2023 07:13 AM IST
सार
वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने शेयरधारकों की बैठक में कहा कि भारतीय इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। हमने संयुक्त उपक्रम के लिए भागीदारों को तैयार किया है। हालांकि, सरकारी मंजूरी मिलनी बाकी है।
विज्ञापन
वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
भारत की बहुराष्ट्रीय खनन कंपनी वेदांता ने कहा कि उसने सेमीकंडक्टर बनाने के लिए साझेदार तैयार कर लिए हैं। इस साल अंत तक चिप का निर्माण शुरू हो जाएगा। कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने शेयरधारकों की बैठक में बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।
Trending Videos
दरअसल, इसी हफ्ते फॉक्सकॉन के साथ गुजरात में चिप विनिर्माण प्लांट लगाने का वेदांता का 19.5 अरब डॉलर का सौदा टूट गया। उन्होंने कहा, भारत हर साल 100 अरब डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक सामान आयात करता है। इसमें 30 अरब डॉलर सेमीकंडक्टर का होता है। हमने संयुक्त उपक्रम के लिए भागीदारों को तैयार किया है। हालांकि, सरकारी मंजूरी मिलनी बाकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2.90 लाख करोड़ रुपये का निवेश
वेदांता ने कहा कि उसने अब तक भारत में 2.9 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। आने वाले समय में कंपनी सभी क्षेत्रों में निवेश करना जारी रखेगी। कंपनी चालू वित्त वर्ष में 14,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी ने सरकार को सात वर्षों में 3 लाख करोड़ रुपये का कर चुकाया है। इसमें से 74,000 करोड़ पिछले वित्त वर्ष में दिया था।
भारत-जापान ने सेमीकंडक्टर विनिर्माण में सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को जापनी कंपनी रैपिडस कॉर्पोरेशन (Rapidus Corporation) के सीईओ और चेयरमैन अत्सुयोशी कोइके और जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय की एक टीम के साथ बैठक की। दोनों पक्षों ने सेमीकंडक्टर डिजाइन और विनिर्माण में भारत और जापान के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, रैपिडस कॉर्पोरेशन के सीईओ अत्सुयोशी कोइके और जापान सरकार के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय की एक टीम से मुलाकात की। डिजाइन और विनिर्माण में भारत-जापान के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई।
टीसीएस का लाभ 17% बढ़ा, देगी 9 रुपये का लाभांश
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 16.83 फीसदी बढ़कर 11,074 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसके साथ ही, कंपनी ने 9 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। टीसीएस ने बुधवार को बताया कि पहली तिमाही में उसका राजस्व सालाना आधार पर 12.55 फीसदी बढ़कर 59,381 करोड़ पहुंच गया। कंपनी ने इस दौरान शुद्ध रूप से कुल 523 कर्मचारियों की भर्ती की है।
ट्रकों में 2025 से एसी लगाना होगा अनिवार्य
सड़कों पर कड़े हालात में अपना काम करने वाले ट्रक चालकों को राहत देने के लिए एक जनवरी, 2025 से ट्रक-केबिन में वातानुकूलन प्रणाली (एसी) लगाना अनिवार्य हो जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए अधिसूचना का मसौदा जारी किया है। अधिसूचना से संबंधित पक्षकारों से 30 दिन में सुझाव व टिप्पणियां भेजने को कहा गया है। केंद्रीय राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल में कहा था कि उन्होंने ट्रकों में एसी अनिवार्य करने की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। मसौदे के अनुसार, श्रेणी एन2 और एन3 के मोटर वाहनों में एसी प्रणाली अनिवार्य होगी। परिवहन विभाग के अनुसार एन2 श्रेणी में 3.5 टन से लेकर 12 टन तक वजन के माल ढोने वाले वाहन आते हैं। इसी तरह एन3 श्रेणी में 12 टन से अधिक वजन के माल ढोने वाले वाहन आते हैं।