{"_id":"5c41a74bbdec2273367cfc0f","slug":"vibrant-gujarat-cm-vijay-rupani-says-state-does-feel-of-doing-business","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गुजरात का फील ऑफ डूइंग बिजनेस करने में विश्वासः रूपाणी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी ","slug":"business-diary"}}
गुजरात का फील ऑफ डूइंग बिजनेस करने में विश्वासः रूपाणी
शिशिर चौरसिया, गांधीनगर
Published by: paliwal पालीवाल
Updated Fri, 18 Jan 2019 03:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत हो चुकी है। सम्मेलन में देश विदेश के कई नामी उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं। समारोह की शुरुआत करते हुए गुजरात के मुख्य मंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि जहां देश भर में लोग ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की बात करते हैं, वहीं यहां पर राज्य सरकार फील ऑफ डूइंग बिजनेस करने में विश्वास रखते हैं। रूपाणी के अलावा देश के प्रमुख उद्योगपति समूह जैसे कि टाटा समूह, बिड़ला समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदानी समूह आदि ने भाग लिया।
यहां टाटा केमिकल के सोडा एश प्लांट का विस्तार किया जा रहा है। कंपनी का ई व्हीकल प्लांट यहीं है और यहीं लीथियम आयन बैटरी भी बनाना चाहते हैं। साथ ही कंपनी अक्षय उर्जा के क्षेत्र में भी निवेश करना चाहती है। पर्यटन कारोबार में भी उनकी कंपनी सहभागिता करेगी।
Trending Videos
सम्मेलन में किसने क्या कहा
इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि मैं वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-9 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने में गर्व महसूस कर रहा हूं। यहां पर हमेशा बोलने का सम्मान रहा है और मैं हर शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भाग्यशाली रहा हूं। हम न केवल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में विश्वास करते हैं बल्कि गुजरात में फील ऑफ डूइंग बिजनेस को भी महत्व देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एन चंद्रशेखरन
टाटा समूह का गुजरात से गहरा संबंध रहा है। समूह के संस्थापक जमशेद जी टाटा का जन्म 1839 में यहीं हुआ है। समूह के लिए गुजरात तीसरा बडा राज्य है। यहां समूह के विभिन्न कल-कारखानाओं में करीब 25 हजार कर्मचारी काम करते हैं।यहां टाटा केमिकल के सोडा एश प्लांट का विस्तार किया जा रहा है। कंपनी का ई व्हीकल प्लांट यहीं है और यहीं लीथियम आयन बैटरी भी बनाना चाहते हैं। साथ ही कंपनी अक्षय उर्जा के क्षेत्र में भी निवेश करना चाहती है। पर्यटन कारोबार में भी उनकी कंपनी सहभागिता करेगी।
Vibrant Gujarat
कुमारमंगल बिरला
कुमारमंगलम बिरला ने कहा कि उन्हें इस बात के लिए गर्व महसूस होता है कि अल्ट्राटेक के सीमेंट का उपयोग स्टैचू ऑफ यूनिटी के निर्माण में किया गया था। स्टैचू ऑफ यूनिटी के रूप में गुजरात ने भारत और भारतीयों को गर्व करने का एक और कारण दिया है। यह मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि देता है कि उन्होंने इस राष्ट्र-निर्माण परियोजना में एक भूमिका निभाई।उन्होंने कहा कि गुजरात के निर्माण का विकास चीन के साथ मेल खाता है। उन्होंने अगले तीन साल के दौरान गुजरात में 15000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। यह निवेश स्टेपल फाइबर और रसायन, फिलामेंट, कास्टिक सोडा, तांबा और उर्वरक, खनन और खनिज, सौर ऊर्जा और हरित प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में होगा।
गौतम अदानी
अदानी समूह के अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक वह गुजरात में 30000 करोड रुपये का निवेश कर चुके हैं और निकट भविष्य में 55000 करोड रुपये का और निवेश करेंगे। यह निवेश लीथियम बैटरी प्लांट, इंटीग्रेटेड सोलर पार्क आदि में होगा। उन्होंने कहा कि वह वाइब्रेंट गुजरात के पहले संस्करण से इससे जुडे हैं।मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने इस अवसर पर कहा कि गुजरात ने जो विकास का मॉडल अपनाया है, उसे आज की तारीख में भारत का हर राज्य फॉलो कर रहा है। गुजरात रिलायंस की जन्मभूमि के साथ साथ कर्मभूमि भी है।उनके लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया फर्स्ट है तो भारत में गुजरात फर्स्ट है। इसलिए कंपनी ने यहां तीन लाख करोड रुपये का निवेश किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के पास अपनी बात फिर से दुहरायी कि डाटा कॉलोनइजेशन से बचना चाहिए। देश का डाटा देश के पास ही रहना चाहिए। बाहरी देशों के पास डाटा रहने से वैसा ही खतरा है जैसा कि आजादी खोने में है।