सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Video of Tech CEO Andy Byron and HR Kristin Cabot during a concert goes viral

Viral Video: कॉन्सर्ट के दौरान टेक CEO एंडी बायरन और एचआर क्रिस्टिन कैबोट का वीडियो वायरल, अफेयर की अटकलें तेज

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 18 Jul 2025 12:40 PM IST
सार

न्यूयॉर्क स्थित एस्ट्रोनॉमर के सीईओ को कंपनी की एचआर प्रमुख के साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल होने के बाद कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दोनों पहले से शादीशुदा हैं और लोग उनके अफेयर की अटकलें लगा रहे हैं। 

विज्ञापन
Video of Tech CEO Andy Byron and HR Kristin Cabot during a concert goes viral
वायरल वीडियो - फोटो : Video grab X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन अपनी कंपनी की एचआर क्रिस्टि कैबोट के साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में किसिंग कैमरे में पकड़े गए। एंडी और कैबोट पहले से शादीशुदा हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिससे दोनों के बीच कथित अफेयर की अफवाहें फैलने लगीं।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Trump vs Powell: फेड मुख्यालय के नवीनीकरण परियोजना को जरिया बना पॉवेल को हटाएंगे ट्रंप, किया यह खुलासा
विज्ञापन
विज्ञापन


क्या हुआ था?
कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में एंडी बायरन को क्रिस्टिन कैबोट को पीछे से गले लगाते देखा गया लेकिन जब किसिंग कैमरा उन पर केंद्रित हुआ, तो दोनों ने तुरंत अपने चेहरे छिपा लिए। इस पर बैंड के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने टिप्पणी की या तो वे शर्मिले थे या उनका कोई अफेयर चल रहा था, क्योंकि कैमरे पर आना किसे पसंद नहीं है। 

दोनों हैं पहले से शादीशुदा
एंडी बायरन की शादी मेगन केरिगन से हुई है, जबकि कैबोट की शादी केनेथ सी थॉर्नबी से हुई है। कॉन्सर्ट के कैमरे ने दोनों के पलों को कैद कर लिया, जिससे उनके अफेयर की अफवाहें उड़ रही हैं। इस घटना के बाद बायरन ने अपने सभी लिंक्डइन पोस्ट्स पर कमेंट्स बंद कर दिए। जबकि उनकी पत्नी मेगन ने अपने फेसबुक प्रोफाइल से अपना अंतिम नाम हटा दिया है। 

क्रिस्टिन नौ महीने पहले ही एस्ट्रोनॉमर में शामिल हुई थीं। अफेयर की अफवाहों के बाद बायरन ने कथित तौर पर अपना वह पुराना पोस्ट हटा दिया है, जिसमें उन्होंने कैबोट की प्रशंसा की थी। 

ऑनलाइन छिड़ी बहस
वायरल क्लिप ने कार्यस्थल आचरण पर ऑनलाइन बहस छेड़ दी और बायरन के पूर्व कर्मचारियों के बीच चर्चा शुरू हो गई है। यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, सोशल मीडिया यूजर्स इन अफवाहों के बीच यूजर्स इसका मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि थ्रोनबी को भी कैबोट से तलाक ले लेना चाहिए। 
 

@ब्लैंकडिजिटल नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि कल्पना कीजिए कि आप अपने जीवनसाथी को धोखा देते हुए 4k वीडियो में पकड़े गए हों, और आपका एचआर चीफ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में किस कैम पर हो। एंडी ब्रायन और क्रिस्टिन कैबट ने न सिर्फ अपनी शादी को खतरे में डाला, बल्कि एक गुप्त प्रेम संबंध को एक वायरल तमाशे और कॉर्पोरेट स्कैंडल में बदल दिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed