{"_id":"6594016035a8dfb24a01855f","slug":"vodafone-idea-denies-link-up-with-musk-s-starlink-stock-tanks-5-2024-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Voda-Idea: वोडाफोन आइडिया ने मस्क के स्टारलिंक से साझेदारी की खबरों को नकारा, कंपनी के शेयर पांच फीसदी फिसले","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Voda-Idea: वोडाफोन आइडिया ने मस्क के स्टारलिंक से साझेदारी की खबरों को नकारा, कंपनी के शेयर पांच फीसदी फिसले
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Tue, 02 Jan 2024 05:58 PM IST
सार
Voda-Idea: रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वोडाफोन आइडिया स्टारलिंक के साथ साझेदारी पर दांव लगा सकती है क्योंकि स्टारलिंक भारतीय बाजार में प्रवेश करना चाहती है। इसके बाद बंबई शेयर बाजार (बीएसई) ने सोमवार को कंपनी से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा था।
विज्ञापन
वोडा आइडिया स्टारलिंक
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने मंगलवार को मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया जिनमें दावा किया गया था कि कंपनी एलन मस्क की स्टारलिंक के साथ साझेदारी पर बातचीत कर रही है। समाचार आउटलेट बिजनेसवर्ल्ड ने 29 दिसंबर को बताया था कि मस्क 10 जनवरी को होने वाले वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के दौरान अरबपति व्यवसायी मस्क के स्टारलिंक के साथ गठजोड़ पर बातचीत कर कर सकते हैं।
Trending Videos
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वोडाफोन आइडिया स्टारलिंक के साथ साझेदारी पर दांव लगा सकती है क्योंकि स्टारलिंक भारतीय बाजार में प्रवेश करना चाहती है। इसके बाद बंबई शेयर बाजार (बीएसई) ने सोमवार को कंपनी से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद वोडाफोन आइडिया ने अपने बयान में कहा्र "इस संबंध में, हम बताना चाहते हैं कि कंपनी नामित पक्ष के साथ ऐसी कोई भी चर्चा नहीं हो रही है।" वोडाफोन आइडिया ने एक बयान में कहा, "हमें इस खबर के आधार के बारे में जानकारी नहीं है।" कंपनी की ओर से इस मामले में स्पष्टीकरण जारी करने के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरों में गिरावट आई और मंगलवार को कंपनी के शेयर 0.95 रुपये यानी 5.59% की गिरावट के साथ 16.05 रुपये के भाव पर बंद हुए।
भारतीय मीडिया में जुलाई 2023 में खबर आई थी किस्टारलिंक ने अर्थ स्टेशन स्थापित करने के लिए मंजूरी हासिल करने के लिए इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (इन-स्पेस) में आवेदन किया था। स्टारलिंक को 2022 में देश में उस समय उपभोक्ताओं को प्री-बुकिंग का पैसा लौटाने के लिए मजबूर होना पड़ा था जब डीओटी ने उसे अपनी सेवाओं के लिए कोई भी प्री-ऑर्डर लेने से पहले नियामक अनुमोदन लेने को कहा था।
इसके बाद कंपनी ने प्री-ऑर्डर के लिए जारी अपना प्रचार वापस ले लिया। उसके बाद आवश्यक नियामकीय अनुमोदन प्राप्त करने के लिए आवेदन किया गया। पिछले हफ्ते आई खबरो में कहा गया था कि मस्क की जनवरी 2024 में गुजरात यात्रा के दौरान कंपनी कंपनी भारत में कारखाना लगाने की घोषणा सार्वजनिक कर सकती है।