{"_id":"5bebd03bbdec22693e5a4adb","slug":"wholesale-inflation-rises-to-four-month-high-in-october","type":"story","status":"publish","title_hn":"पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से थोक महंगाई दर में हुआ इजाफा, चार माह के उच्चतम पर","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी ","slug":"business-diary"}}
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से थोक महंगाई दर में हुआ इजाफा, चार माह के उच्चतम पर
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 14 Nov 2018 01:05 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अक्तूबर माह में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से थोक महंगाई दर में इजाफा देखने को मिला। महंगाई दर चार माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी देखी गई।
Trending Videos
5.28 फीसदी पहुंची
थोक महंगाई दर अक्तूबर में 5.28 फीसदी रही। यह सितंबर में 5.13 फीसदी थी, वहीं पिछले साल अक्तूबर में यह 3.68 फीसदी रही थी। सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य महंगाई दर में 1.49 फीसदी रही। इस दौरान सब्जियों के भी भाव गिरे। सब्जियों के भाव आलोच्य माह के दौरान 18.65 फीसदी कम हुए। सितंबर में इनमें 3.83 फीसदी की गिरावट आयी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईंधन एवं विद्युत बास्केट में महंगाई सितंबर के 16.65 फीसदी की तुलना में अक्टूबर में 18.44 फीसदी रही। पेट्रोल और डीजल के भाव इस दौरान क्रमश: 19.85 फीसदी और 23.91 फीसदी बढ़े। द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस के दाम भी अक्टूबर में 31.39 फीसदी बढ़े।
खाद्य पदार्थों में अक्टूबर महीने में आलू के दाम 93.65 फीसदी बढ़े। हालांकि प्याज 31.69 फीसदी और दाल 13.92 फीसदी सस्ते हुए। अक्टूबर की 5.28 फीसदी की थोक महंगाई चार महीनों का उच्चतम स्तर है। इससे पहले जून में यह दर 5.68 फीसदी रही थी।
अक्टूबर महीने की थोक महंगाई की चाल उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई से उलट रही है। खुदरा महंगाई कम होकर एक साल के निचले स्तर 3.31 फीसदी पर आ गयी है। रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति तय करते हुए मुख्यत: खुदरा महंगाई को ही ध्यान में रखता है।