सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   wholesale price index on a three month low due to onion and other vegetables

3 माह के निचले स्तर पर थोक महंगाई, 47.60 फीसदी सस्ता हुआ प्याज

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: paliwal पालीवाल Updated Fri, 14 Dec 2018 05:00 PM IST
विज्ञापन
wholesale price index on a three month low due to onion and other vegetables
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में तीन महीने के निचले स्तर पर 4.64 फीसदी पर रही। शुक्रवार को वाणिज्य मंत्रालय द्वारा डब्ल्यूपीआई आधारित मुद्रास्फीति आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में खाद्य वस्तुओं की कीमतों में 3.31 फीसदी की गिरावट आई, जबकि अक्तूबर में यह आंकड़ा 1.49 फीसदी था। साथ ही बीते महीने सब्जियों की कीमतें घटी हैं, जिसमें 26.98 फीसदी की गिरावट देखी गई, जबकि अक्तूबर में यह गिरावट 18.65 फीसदी थी। 

Trending Videos


डब्ल्यूपीआई के निचले स्तर पर रहने की वजह सब्जियों और अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतें नरम रहना है। सब्जियों और खाने-पीने की दूसरी वस्तुओं की कीमतों में गिरावट की वजह से नवंबर में थोक महंगाई दर में कमी आई। नवंबर में आलू की कीमतों में 86.45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि प्याज 47.60 फीसदी और दालें 5.42 फीसदी सस्ती हुईं। अक्तूबर में आलू 93.65 फीसदी महंगा हुआ था और प्याज की कीमतें 31.69 फीसदी गिरी थीं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

ईंधन कीमतों में गिरावट से घटी महंगाई 

पिछली तिमाही अगस्त में मुद्रास्फीति 4.62 फीसदी रही थी। ऐसे में नवंबर की 4.64 फीसदी महंगाई पिछले तीन महीनों में सबसे कम है। हालांकि अक्तूबर में थोक महंगाई 5.28 फीसदी थी, जबकि पिछले साल नवंबर में यह 4.02 फीसदी थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में ईंधन और बिजली श्रेणी में मुद्रास्फीति 16.28 फीसदी के उच्च स्तर पर बनी रही। यह अक्तूबर की 18.44 फीसदी मुद्रास्फीति स्तर से कम है। इसकी अहम वजह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट है।

 

खुदरा मंहगाई दर से सीधे प्रभावित होती है जनता

डब्ल्यूपीआई में शामिल वस्तुओं को विभिन्न वर्गों में बांटा जाता है। थोक बाजार में इन वस्तुओं के समूह की कीमतों में हर बढ़ोतरी का आकलन थोक मूल्य सूचकांक के जरिए होता है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) खुदरा (रिटेल) महंगाई का इंडेक्स है। खुदरा महंगाई वह दर है, जो जनता को सीधे तौर पर प्रभावित करती है।


यह खुदरा कीमतों के आधार पर तय की जाती है। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा के लिए मुख्य तौर पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर विचार करता है। अच्छे मानसून और खाद्य कीमतों के सामान्य बने रहने का हवाला देते हुए केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में खुदरा मुद्रास्फीति का अनुमान घटाकर 2.7 से 3.2 फीसदी तक कर दिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed