सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Will CNG and PNG prices decrease from January? Learn how the new tariff regime will affect prices

Fuel Prices: क्या जनवरी से CNG-PNG के भाव घटेंगे? नई टैरिफ व्यवस्था से कीमतों पर क्या होगा असर जानें

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 17 Dec 2025 04:28 PM IST
सार

PNGRB ने सीएनजी और घरेलू पीएनजी के गैस ट्रांसपोर्ट टैरिफ को युक्तिसंगत बनाने का फैसला किया है, जो 1 जनवरी 2026 से लागू होगा। इसके तहत तीन जोन की जगह अब दो जोन का टैरिफ ढांचा होगा। पूरे देश में CNG और घरेलू PNG उपभोक्ताओं को क्या लाभ मिलेगा जानें। 

विज्ञापन
Will CNG and PNG prices decrease from January? Learn how the new tariff regime will affect prices
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देशभर के सीएनजी और घरेलू पाइप वाली प्राकृतिक गैस (पीएनजी) उपभोक्ताओं को नए साल से बड़ी राहत मिलने जा रही है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) ने गैस ट्रांसपोर्ट टैरिफ में बड़ा बदलाव करते हुए इसे युक्तिसंगत बनाने का फैसला किया है, जो 1 जनवरी 2026 से लागू होगा। इससे उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 2-3 रुपये तक की बचत होने की उम्मीद है, जो राज्यों और स्थानीय करों के अनुसार अलग-अलग होगी।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Oman: भारत-ओमान आर्थिक रिश्तों को मिलेगी नई ऊंचाई, मस्कट में कल मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर

विज्ञापन
विज्ञापन

टैरिफ ढांचे को कैसे बनाया जाएगा सरल?

पीएनजीआरबी के सदस्य एके तिवारी ने बताया कि बोर्ड ने टैरिफ ढांचे को सरल बनाते हुए तीन जोन की व्यवस्था को खत्म कर अब दो जोन कर दिया है। वर्ष 2023 में लागू व्यवस्था के तहत 200 किलोमीटर तक के लिए 42 रुपये, 300 से 1,200 किलोमीटर के लिए 80 रुपये और 1,200 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए 107 रुपये का टैरिफ तय था।


तिवारी ने कहा कि हमने टैरिफ को तर्कसंगत बनाया है। अब तीन की जगह दो जोन होंगे और पहला जोन पूरे देश में सीएनजी और घरेलू पीएनजी उपभोक्ताओं पर समान रूप से लागू होगा। नई व्यवस्था के तहत जोन-1 का एकीकृत टैरिफ 54 रुपये तय किया गया है, जो पहले 80 और 107 रुपये तक था।

उपभोक्ताओं और ऑपरेटरों दोनों के हितों में संतुलन बनाए रखना जरूरी 

इस फैसले से देशभर के 312 भौगोलिक क्षेत्रों में काम कर रही 40 सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों के उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। तिवारी के अनुसार इससे CNG इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों और रसोई में PNG उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।

PNGRB ने यह भी स्पष्ट किया है कि टैरिफ में कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाना अनिवार्य होगा और बोर्ड इसकी निगरानी करेगा। तिवारी ने कहा, कि नियामक के तौर पर हमारी जिम्मेदारी उपभोक्ताओं और ऑपरेटरों दोनों के हितों में संतुलन बनाए रखना है।

पूरे देश में सीएनजी और पीएनजी नेटर्वक का विस्तार 

सीएनजी और पीएनजी नेटवर्क के विस्तार पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि पूरे देश को कवर करने के लिए लाइसेंस दिए जा चुके हैं, जिनमें सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां, निजी कंपनियां और संयुक्त उपक्रम शामिल हैं। PNGRB राज्य सरकारों के साथ समन्वय कर सीजीडी कंपनियों की मदद कर रहा है, जिससे कई राज्यों में वैट में कमी और अनुमतियों की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है।

तिवारी ने कहा कि हम सिर्फ नियामक नहीं, बल्कि एक सुविधाकर्ता की भूमिका भी निभा रहे हैं। सरकार की ओर से CNG और घरेलू PNG के लिए सब्सिडी और युक्तिसंगत गैस आपूर्ति पर जोर दिए जाने से देश में प्राकृतिक गैस के उपयोग में तेजी आने की उम्मीद है। सीजीडी सेक्टर को भारत में प्राकृतिक गैस खपत का प्रमुख विकास चालक माना जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed