सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Will the stock market be open or trading on January 15? Important updates for investors

Share Market update: 15 जनवरी को शेयर बाजार में छुट्टी या कारोबार? निवेशकों के लिए जरूरी अपडेट

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 15 Jan 2026 09:08 AM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय शेयर बाजार में 15 जनवरी को लेकर बनी असमंजस की स्थिति अब साफ हो चुकी है। पहले सेटलमेंट को लेकर भ्रम था, लेकिन बाद में स्थिति स्पष्ट हुई, जिससे निवेशकों और कारोबारियों को अपने अगले ट्रेडिंग सेशन की योजना बनाने का संकेत मिल गया। आइए पूरी अपडेट जानते हैं।

Will the stock market be open or trading on January 15? Important updates for investors
एनएसई - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में आज गुरुवार, 15 जनवरी 2026, को नगर निगम चुनाव कराए जा रहे हैं। मुंबई समेत राज्य के कई इलाकों में मतदान को देखते हुए सरकार ने सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है। इस चुनावी छुट्टी का असर सिर्फ सरकारी दफ्तरों और निजी संस्थानों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका सीधा प्रभाव शेयर बाजार पर भी पड़ा है।ऐसे में निवेशकों और ट्रेडर्स के बीच यह सवाल बना हुआ था कि क्या आज के दिन ट्रेडिंग होगी या नहीं। यह अशमंजस की स्थिति पर खत्म हो गई है।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: How Budget Impact On Stock Market: बजट से बाजार तक का सफर अब आएगा समझ, जानें निवेश को लेकर कैसे करें तैयारी

विज्ञापन
विज्ञापन

15 जनवरी को शेयर बाजार खुला है या बंद?

आज 15 जनवरी 2026 को भारतीय शेयर बाजार पूरी तरह बंद है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) दोनों ने गुरुवार को पूरे दिन की ट्रेडिंग छुट्टी घोषित की है। इसका मतलब है कि आज किसी भी सेगमेंट में शेयरों की खरीद-फरोख्त नहीं हो सकेगी।

पहले सिर्फ सेटलमेंट हॉलिडे, अब पूरा ट्रेडिंग हॉलिडे

बता दें कि शुरुआत में एक्सचेंज की ओर से यह जानकारी दी गई थी कि 15 जनवरी को केवल सेटलमेंट हॉलिडे रहेगा और ट्रेडिंग सामान्य रूप से जारी रहेगी। हालांकि बाद में नया सर्कुलर जारी किया गया, जिसमें इस दिन को पूरी तरह ट्रेडिंग हॉलिडे घोषित कर दिया गया। इस फैसले के बाद यह स्पष्ट हो गया कि आज इक्विटी, डेरिवेटिव्स, मुद्रा और कमोडिटी समेत सभी सेगमेंट में कोई भी कारोबार नहीं होगा।

निवेशकों के लिए क्या मायने?

जो निवेशक और ट्रेडर्स आज के लिए ट्रेडिंग प्लान बना रहे थे, उन्हें अब अगले ट्रेडिंग सेशन का इंतजार करना होगा। बाजार अगले कार्यदिवस पर सामान्य रूप से खुलेगा और तब सभी सेगमेंट में कारोबार शुरू होगा।

2026 में शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची

  • 26 जनवरी, सोमवार - गणतंत्र दिवस
  • 15 फरवरी, रविवार - महाशिवरात्रि
  • 3 मार्च, मंगलवार - होली
  • 21 मार्च, शनिवार - ईद-उल-फितर
  • 26 मार्च, गुरुवार - राम नवमी
  • 31 मार्च, मंगलवार - महावीर जयंती
  • 3 अप्रैल, शुक्रवार - गुड फ्राइडे
  • 14 अप्रैल, मंगलवार - डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती
  • 1 मई, शुक्रवार - महाराष्ट्र दिवस
  • 26 जून, शुक्रवार - मुहर्रम
  • 15 अगस्त, शनिवार - स्वतंत्रता दिवस
  • 14 सितंबर, सोमवार - गणेश चतुर्थी
  • 2 अक्तूबर, शुक्रवार - महात्मा गांधी जयंती
  • 20 अक्तूबर, मंगलवार - दशहरा
  • 8 नवंबर, रविवार - दिवाली (लक्ष्मी पूजन)
  • 10 नवंबर, मंगलवार - दिवाली (बलिप्रतिपदा)
  • 24 नवंबर, मंगलवार - गुरु नानक जयंती
  • 25 दिसंबर, शुक्रवार - क्रिसमस
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed