सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Women in rural areas are using mobile and internet, but almost half of them do not own a mobile phone, NSO dat

Digital Divide: 48.4% ग्रामीण महिलाओं के पास मोबाइल फोन नहीं, 57.6% के पास ही इंटरनेट तक पहुंच: एनएसओ डेटा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Tue, 10 Jun 2025 07:34 PM IST
सार

Digital Divide: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के सर्वेक्षण के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल ओनरशिप को लेकर महिलाओं और पुरुषों में बड़ा अंतर है। वहीं, शहरों में भी स्पष्ट अंतर दिखाई दे रहा है। हालांकि ग्रामीण इलाकों की तुलना में यह अंतर कम है। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।

विज्ञापन
Women in rural areas are using mobile and internet, but almost half of them do not own a mobile phone, NSO dat
मोबाइल इस्तेमाल के आंकड़े - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्रामीण इलाकों में महिलाएं मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल तो कर रहीं है, लेकिन लगभग आधी महिलाओं के पास खुद का मोबाइल फोन नहीं है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने हाल ही में व्यापक मॉड्यूलर सर्वेक्षण: दूरसंचार, 2025 (सीएमएस-टी) के आंकड़े जारी किए हैं। इसमें जनवरी 2025 से मार्च 2025 के बीच का डेटा शामिल किया गया है।

Trending Videos


आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में '15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग' की 76.3% महिलाएं मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन 48.4 प्रतिशत महिलाओं के पास खुद का फोन नहीं है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में '15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग' के 89.5% पुरुष मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं और 80.7 प्रतिशत पुरुषों के पास मोबाइल फोन है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि महिलाओं और पुरुषों के बीच मोबाइल ओनरशिप के मामले में लगभग 32% का अंतर है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

शहरों में भी दिखा अंतर 

शहरी क्षेत्रों की बात करें तो '15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग' की 71.8 प्रतिशत महिलाओं के पास मोबाइल फोन है, वहीं इस श्रेणी में 90 प्रतिशत पुरुषों के पास मोबाइल है। शहरों में 95 % पुरुष मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, जबकि 86.8% महिलाएं फोन का इस्तेमाल करती हैं।

Women in rural areas are using mobile and internet, but almost half of them do not own a mobile phone, NSO dat
मोबाइल फोन का इस्तेमाल - फोटो : amarujala.com

मोबाइल के इस्तेमाल के मामले में युवाओं में भी लिंग विभाजन 

ग्रामीण इलाकों में '15 से 24 आयु वर्ग' की 95.7 प्रतिशत की महिलाएं फोन का इस्तेमाल तो करती हैं, लेकिन 51.7 प्रतिशत के पास ही मोबाइल फोन है। वहीं इस आयु वर्ग के 98% पुरुष फोन का इस्तेमाल करते हैं, जबकि 74.8 प्रतिशत के पास मोबाइल है। शहरों में '15 से 24 आयु वर्ग' की 69.5% महिलाओं के पास फोन हैं, जबकि 82.7 प्रतिशत पुरुषों के पास मोबाइल है। इस्तेमाल की बात करें तो 97.6% पुरुष और 96.9 महिलाएं हैं।

Women in rural areas are using mobile and internet, but almost half of them do not own a mobile phone, NSO dat
मोबाइल का मालिकाना हक - फोटो : amarujala.com

एनएसओ सर्वे में इन मानकों के आधार पर मोबाइल ओनरशिप तय की गई है:

  • मोबाइल फोन का मालिक होना का मतलब है कि आपके पास ऐसा मोबाइल हो जिसमें एक्टिव सिम कार्ड हो और जिसे आप खुद इस्तेमाल करते हों।
  • इसमें वो फोन भी शामिल हैं जो आपकी कंपनी ने दिए हों या जो आपके नाम पर रजिस्टर्ड न हों। 
  • अगर एक मोबाइल फोन दो लोग मिलकर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे जॉइंट ओनशिप नहीं  माना गया है। ऐसे में यह देखा गया कि उस फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने वाला उसका मालिक है।
  • इसके अलावा, अगर किसी के पास सिर्फ सिम कार्ड है लेकिन फोन नहीं है, तो उसे मोबाइल फोन का मालिक नहीं माना गया है।

Women in rural areas are using mobile and internet, but almost half of them do not own a mobile phone, NSO dat
इंटरनेट इस्तेमाल - फोटो : amarujala.com

ग्रामीण और शहरी इलाकों में इंटरनेट के इस्तेमाल में अंतर

ग्रामीण क्षेत्रों में '15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग' की 57.6 प्रतिशत महिलाएं ही इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं, जबकि शहर में यह आंकड़ा 74.0% है। वहीं ग्रामीण इलाकों में इस आयु वर्ग के 72.1% प्रतिशत पुरुष इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और शहर में यह आंकड़ा 85.5% है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed