Digital Divide: 48.4% ग्रामीण महिलाओं के पास मोबाइल फोन नहीं, 57.6% के पास ही इंटरनेट तक पहुंच: एनएसओ डेटा
Digital Divide: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के सर्वेक्षण के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल ओनरशिप को लेकर महिलाओं और पुरुषों में बड़ा अंतर है। वहीं, शहरों में भी स्पष्ट अंतर दिखाई दे रहा है। हालांकि ग्रामीण इलाकों की तुलना में यह अंतर कम है। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।
विस्तार
ग्रामीण इलाकों में महिलाएं मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल तो कर रहीं है, लेकिन लगभग आधी महिलाओं के पास खुद का मोबाइल फोन नहीं है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने हाल ही में व्यापक मॉड्यूलर सर्वेक्षण: दूरसंचार, 2025 (सीएमएस-टी) के आंकड़े जारी किए हैं। इसमें जनवरी 2025 से मार्च 2025 के बीच का डेटा शामिल किया गया है।
आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में '15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग' की 76.3% महिलाएं मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन 48.4 प्रतिशत महिलाओं के पास खुद का फोन नहीं है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में '15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग' के 89.5% पुरुष मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं और 80.7 प्रतिशत पुरुषों के पास मोबाइल फोन है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि महिलाओं और पुरुषों के बीच मोबाइल ओनरशिप के मामले में लगभग 32% का अंतर है।
शहरों में भी दिखा अंतर
शहरी क्षेत्रों की बात करें तो '15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग' की 71.8 प्रतिशत महिलाओं के पास मोबाइल फोन है, वहीं इस श्रेणी में 90 प्रतिशत पुरुषों के पास मोबाइल है। शहरों में 95 % पुरुष मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, जबकि 86.8% महिलाएं फोन का इस्तेमाल करती हैं।
मोबाइल के इस्तेमाल के मामले में युवाओं में भी लिंग विभाजन
ग्रामीण इलाकों में '15 से 24 आयु वर्ग' की 95.7 प्रतिशत की महिलाएं फोन का इस्तेमाल तो करती हैं, लेकिन 51.7 प्रतिशत के पास ही मोबाइल फोन है। वहीं इस आयु वर्ग के 98% पुरुष फोन का इस्तेमाल करते हैं, जबकि 74.8 प्रतिशत के पास मोबाइल है। शहरों में '15 से 24 आयु वर्ग' की 69.5% महिलाओं के पास फोन हैं, जबकि 82.7 प्रतिशत पुरुषों के पास मोबाइल है। इस्तेमाल की बात करें तो 97.6% पुरुष और 96.9 महिलाएं हैं।
एनएसओ सर्वे में इन मानकों के आधार पर मोबाइल ओनरशिप तय की गई है:
- मोबाइल फोन का मालिक होना का मतलब है कि आपके पास ऐसा मोबाइल हो जिसमें एक्टिव सिम कार्ड हो और जिसे आप खुद इस्तेमाल करते हों।
- इसमें वो फोन भी शामिल हैं जो आपकी कंपनी ने दिए हों या जो आपके नाम पर रजिस्टर्ड न हों।
- अगर एक मोबाइल फोन दो लोग मिलकर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे जॉइंट ओनशिप नहीं माना गया है। ऐसे में यह देखा गया कि उस फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने वाला उसका मालिक है।
- इसके अलावा, अगर किसी के पास सिर्फ सिम कार्ड है लेकिन फोन नहीं है, तो उसे मोबाइल फोन का मालिक नहीं माना गया है।
ग्रामीण और शहरी इलाकों में इंटरनेट के इस्तेमाल में अंतर
ग्रामीण क्षेत्रों में '15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग' की 57.6 प्रतिशत महिलाएं ही इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं, जबकि शहर में यह आंकड़ा 74.0% है। वहीं ग्रामीण इलाकों में इस आयु वर्ग के 72.1% प्रतिशत पुरुष इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और शहर में यह आंकड़ा 85.5% है।