सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Yes Bank suffers 2700 crore loss due to Anil Ambani’s firms; CBI probing Anmol Ambani’s role

CBI: अनिल अंबानी की कंपनियों से यस बैंक को 2700 करोड़ का नुकसान; अनमोल अंबानी की भूमिका की भी जांच जारी

ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: शिवम गर्ग Updated Thu, 30 Oct 2025 06:37 AM IST
विज्ञापन
सार

सीबीआई ने खुलासा किया कि अनिल अंबानी की कंपनियों में निवेश से यस बैंक को 2,700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। अनमोल अंबानी की भूमिका पर जांच जारी है।

Yes Bank suffers 2700 crore loss due to Anil Ambani’s firms; CBI probing Anmol Ambani’s role
अनिल अंबानी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर की ओर से अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली वित्तीय कंपनियों में निवेश करने के एक तरफा फैसले से बैंक को 2,700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। यस बैंक और अनिल अंबानी की कंपनियों के बीच कथित धोखाधड़ी वाले लेनदेन से जुड़े मामले में सीबीआई के आरोपपत्र में यह बात कही गई है।



सीबीआई ने कहा, अनिल अंबानी के बेटे और रिलायंस कैपिटल के तत्कालीन कार्यकारी निदेशक अनमोल अंबानी की भूमिका के बारे में आगे की जांच जारी है। यह मामला यस बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी की ओर से दर्ज की दो अलग-अलग शिकायतों पर आधारित है। आरोपपत्र के अनुसार, बैंक ने जब राणा कपूर इसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे, 2017 और 2019 के बीच अनिल धीरूभाई अंबानी (एडीए) समूह की वित्तीय कंपनियों में 5,010 करोड़ रुपये का निवेश किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इन निवेशों में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) में 2,965 करोड़ रुपये और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) के वाणिज्यिक पत्रों में 2,045 करोड़ रुपये शामिल थे। आरोप पत्र में कहा गया है कि कुल राशि में से 3,337.5 करोड़ रुपये दिसंबर 2019 तक गैर-निष्पादित निवेश (एनपीआई) में बदल गए।

बैंक इन निवेशों के विरुद्ध प्रतिभूतियों से संपूर्ण एनपीआई की वसूली नहीं कर सका और इस प्रकार उसे 2,796.77 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। एडीए की कुछ संस्थाएं मुखौटा कंपनियां पाई गईं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed