{"_id":"6735979cdd231fbf880d6d21","slug":"bitcoin-breaches-93-000-mark-amid-donald-trump-s-pro-crypto-stance-2024-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bitcoin: क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में छप्परफाड़ बढ़त; 94400 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा भाव, ये है कारण","category":{"title":"Cryptocurrency","title_hn":"क्रिप्टोकरेंसी","slug":"cryptocurrency"}}
Bitcoin: क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में छप्परफाड़ बढ़त; 94400 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा भाव, ये है कारण
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Thu, 14 Nov 2024 11:54 AM IST
विज्ञापन
सार
Bitcoin All Time High: क्रिप्टोकरेंसी की हालिया रैली मजबूत रही है। बिटकॉइन ने अमेरिकी बाजार में लगभग 6% की वृद्धि हासिल की। सिंगापुर में गुरुवार सुबह तक $89,974 फिसलने से पहले यह $93,462 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।

Crypto Currency
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
बिटकॉइन ने गुरुवार को $93,000 का आंकड़ा पार कर गया। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद बिटकॉइन लगातार ऊपर की ओर बढ़ते हुए एक नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीदों से भी बिटकॉइन को तेजी मिली है। बिटकॉइन गुरुवार को अपने चरम $93,400 पर पहुंच गया।
विज्ञापन
Trending Videos
क्रिप्टोकरेंसी की हालिया रैली मजबूत रही है। बिटकॉइन ने अमेरिकी बाजार में लगभग 6% की वृद्धि हासिल की। सिंगापुर में गुरुवार सुबह तक $89,974 फिसलने से पहले यह $93,462 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। सुबह 9:25 बजे तक यह लगभग $90,077 पर कारोबार करता दिखा। इसके साथ ही, जिससे बिटकॉइन का कुल बाजार पूंजीकरण 1.78 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुद्रेक्स के सीईओ एदुल पटेल ने बिटकॉइन की तेजी पर टिप्पणी करते हुए कहा, "850 मिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के ऑप्शंस 100,000 डॉलर के भाव पर स्थित हैं। ऑप्शंस में रुचि का यह स्तर बिटकॉइन की निरंतर तेजी में मजबूत विश्वास को दर्शाता है। पटेल ने कहा कि बिटकॉइन को $94,200 पर अपना अगले प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है, जबकि $85,500 पर प्रमुख समर्थन मौजूद है।"