{"_id":"5f55c7848ebc3e44a7283d16","slug":"during-corona-virus-and-lockdown-women-encourages-themselves-to-invest-in-share-market","type":"story","status":"publish","title_hn":"लॉकडाउन के दौरान शेयर बाजार में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी, नए खातों में 35 फीसदी महिलाएं","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
लॉकडाउन के दौरान शेयर बाजार में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी, नए खातों में 35 फीसदी महिलाएं
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Tanuja Yadav
Updated Mon, 07 Sep 2020 11:09 AM IST
विज्ञापन
शेयर बाजार
- फोटो : PTI
विज्ञापन
कोरोना वायरस महामारी के दौरान एक अच्छी बात यह हुई है कि महिलाओं का शेयर बाजार की ओर झुकाव बढ़ा है। इस दौरान जितने भी नए खाते खोले गए हैं, उनमें से 35 फीसदी खाते महिलाओं के हैं। जानकारों का मानना है कि महिलाएं शेयर बाजार में इसलिए रुचि ले रही है क्योंकि वेतन में कटौती के चलते घर खर्च में योगदान दे सकें।
Trending Videos
इन नए खातों में 35 फीसदी महिलाएं हैं लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि इनमें ज्यादातर महिलाएं पहली बार शेयर बाजार में अपना कदम रख रखी हैं। जानकारों की माने तो इस बार बड़ी संख्या में गृहणियां शेयर बाजार में अपनी किस्मत आजमा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के निदेशक शंकर वैलया का कहना है कि कोरोना को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में शेयर बाजार में खुदरा भागीदारी बढ़ी है। वहीं ऑनलाइन ब्रोक्रेज कंपनी अपस्टॉक्स का मानना है कि अप्रैल-जून 2020 के दौरान महिलाओं की ओर से खोले गए खाते में 32 फीसदी का इजाफा हुआ है, इनमें से 70 फीसदी महिलाएं पहली बार निवेश कर रही हैं।
ब्रोकरेज कंपनी की महिला ग्राहकों में से 35 फीसदी फीसदी गृहणियां हैं। 74 फीसदी महिलाएं विशाखापत्तनम, जयपुर, सूरत, रंगा, रेड्डी, नागपुर, नासिक, गंटूर जैसे शहरों से हैं।