{"_id":"57233f3b4f1c1b9461a91611","slug":"employee-provident-fund-epf-interest-rate-increased-to-8-8-pc-from-8-7-pc","type":"story","status":"publish","title_hn":"तगड़े विरोध के बाद मोदी सरकार ने पीछे किए कदम, पीएफ की ब्याज दर बढ़ाई","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
तगड़े विरोध के बाद मोदी सरकार ने पीछे किए कदम, पीएफ की ब्याज दर बढ़ाई
टीम डिजिटल/अमर उजाला, दिल्ली
Updated Mon, 20 Jun 2016 12:23 PM IST
विज्ञापन
ईपीएफ पर ब्याज दर घटाने के बाद एक बार फिर बढ़ा दी
- फोटो : getty
विज्ञापन
देश भर में हुए तगड़े विरोध के बाद वित्त मंत्रालय ने ईपीएफ पर ब्याज दर घटाने के बाद एक बार फिर बढ़ा दी है। वित्त मंत्रालय ने मंजूरी देते हुए ईपीएफ की ब्याज दर 8.7 फीसदी से बढ़ाकर 8.8 फीसदी कर दिया है। पूर्व में वित्त मंत्रालय ने ईपीएफ ब्याज दर को 8.75 फीसदी से घटाकर 8.70 फीसदी कर दिया गया था। बाद में पूरे देश भर में विरोध के बाद वित्त मंत्रालय ने इस पर ऐसा फैसला किया है।
Trending Videos
इससे पहले भी केंद्र सरकार ईपीएफ के मुद्दे पर कुछ कर्मचारी विरोधी फैसले लेकर लगातार घिर चुकी थी। भारी दबाव के बीच हाल ही में केन्द्र सरकार ने पीएफ की संपूर्ण रकम निकालने पर लगी रोक वापस ली ही थी कि इसके बाद कर्मचारियों को दोबारा झटका देने की तैयारी शुरू कर ली थी। वित्त मंत्रालय ने ईपीएफ पर ब्याज दर घटाने का फैसला किया था, जिससे देशभर के चार करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को झटका लगना तय था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीटीआई की खबर के अनुसार केन्द्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्रात्रेय ने यह जानकारी दी। जिसके अनुसार वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर घटाकर 8.7 फीसदी कर दी थी। सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इससे पूर्व ईपीएफ पर 8.75 फीसदी ब्याज दर दी जा रही थी। हालांकि इसे बढ़ाकर 8.8 फीसदी करने की हिमायत की जा रही थी।
ब्याज दर घटाने का वित्त मंत्रालय का यह आदेश देशभर के करोडों कर्मचारियों के लिए इसलिए भी बड़ा झटका माना जा रहा था क्योंकि पिछले दो वित्त वर्ष से ईपीएफ की ब्याज दर में कोई बढोत्तरी नहीं की गई थी। दो साल से ब्याज दर 8.75 पर ही टिकी हुई थी।
मंत्रालय ने ब्याज दर में .05 फीसदी की कमी और कर दी थी। कमाल की बात ये है कि साल 2010 के बाद से लगातार ईपीएफ की ब्याज दर में कटौती की जा रही है। साल 2010-11 में ईपीएफ पर ब्याज 9.5 फीसदी था।
Employee Provident Fund (EPF) interest rate increased to 8.8 pc from 8.7 pc earlier approved by Finance Ministry.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 29, 2016