सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   GST Compensation cess : Government has extended the deadline for GST Compensation Cess till March 2026

GST compensation cess : सरकार ने मार्च 2026 तक बढ़ायी जीएसटी क्षतिपूर्ति सेस की समय सीमा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विवेक दास Updated Sun, 26 Jun 2022 01:56 PM IST
सार

GST लागू होने के बाद राज्यों के राजस्व क्षति की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति उपकर व्यवस्था लागू की गई थी, लेकिन यह व्यवस्था शुरुआत के 5 साल के लिए ही की गई थी, इस तरह इसे 30 जून 2022 को समाप्त हो जाना था।

विज्ञापन
GST Compensation cess : Government has extended the deadline for GST Compensation Cess till March 2026
जीएसटी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सरकार ने जीएसटी क्षतिपूर्ति सेस को मार्च 2026 तक बढ़ाने का फैसला लिया है। GST सेस की वसूली को 30 जून को समाप्त किया जाना था, पर सरकार ने पिछले 2 सालों में राजस्व संग्रह में आई कमी को देखते हुए और 2 फाइनेंशियल इयर में राज्यों को दिए गए मुआवजे के उधार और बकाया के भुगतान के लिए इसे 4 साल तक और आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक यह सूचना केन्द्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से जारी की गयी है।

Trending Videos


आपको बता दें कि जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर महंगी वस्तुओं और गैरजरूरी सामान पर लगाया जाता है अब इस उपकर को मार्च 2026 चार्ज किया जाएगा। इस उपकर को वसूलने के पीछे सरकार का मकसद राजस्व में हुए नुकसान की भरपाई करना है ताकि 2020-21, 2021-22 के दौरान लिए गए कर्जों का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


केंद्र सरकार ने उपकर संग्रह में आई गिरावट की भरपाई के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में उधारी जुटाकर 1.1 लाख करोड़ रुपए जारी किए थे, वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में इसी मद में 1.59 करोड़ रुपए की राशि उधार लेकर राज्यों को जारी की थी। ऐसे में कई राज्यों ने केंद्र सरकार से क्षतिपूर्ति उपकर व्यवस्था जारी रखने की बात कही थी, क्योंकि क्षतिपूर्ति व्यवस्था बंद होने से उनके राजस्व में किल्लत होने लगेगी।

गौरतलब है कि GST लागू होने के बाद राज्यों के राजस्व क्षति की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति उपकर व्यवस्था लागू की गई थी, लेकिन यह व्यवस्था शुरुआत के 5 साल के लिए ही की गई थी, इस तरह इसे 30 जून 2022 को समाप्त हो जाना था। हालांकि, अब सरकार ने राज्यों के हितों को देखते हुए क्षतिपूर्ति उपकर हटाने की समय समयसीमा मार्च 2026 तक बढ़ाने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार राज्यों को 31 मई 2022 तक देय GST क्षतिपूर्ति उपकर (Compensation Cess) का भुगतान कर चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed