{"_id":"5ed6ad2277ed5f381a698d9f","slug":"icici-bank-reduced-interest-rates-on-savings-accounts-by-0-25-percent-to-be-applicable-from-tomorrow","type":"story","status":"publish","title_hn":"आईसीआईसीआई बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटाई, कल से होंगी लागू","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
आईसीआईसीआई बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटाई, कल से होंगी लागू
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: योगेश साहू
Updated Wed, 03 Jun 2020 01:18 AM IST
विज्ञापन
icici bank
विज्ञापन
भारतीय स्टेट बैंक के बाद निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने भी बचत खातों पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है। बैंक ने इस संबंध में मंगलवार को जानकारी दी। आईसीआईसीआई बैंक ने नियामकीय सूचना में जानकारी देते हुए कहा है कि नई दरें गुरुवार से प्रभावी होंगी।
Trending Videos
बता दें कि निजी क्षेत्र के इस बैंक ने 50 लाख रुपये से कम की सभी जमाओं पर ब्याज दर को मौजूदा 3.25 प्रतिशत से घटाकर तीन प्रतिशत कर दिया है। वहीं 50 लाख रुपये अथवा इससे अधिक की जमा पर भी ब्याज दर 3.75 प्रतिशत से घटकर 3.50 प्रतिशत कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लॉकडाउन के कारण कर्ज की मांग कमजोर रही है। ऐसे में बैंकों में इस समय नकदी उपलब्ध है। इससे बैंक में संपत्ति-देनदारी का असंतुलन भी पैदा हो गया है और बैंक पर ग्राहकों की जमा पर ब्याज भुगतान का दबाव बढ़ गया है। यही वजह है कि बैंक ने ब्याज दर में कटौती की है।
इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने मई में नए खुदरा सावधि जमा और परिपक्व होने वाली जमा के नवीनीकरण पर ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती की थी। बता दें कि स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि मौजूदा परिदृश्य में ब्याज दरें नीचे आएंगी। उन्होंने हाल ही में यह भी कहा कि ब्याज दरों में कटौती बैंक से कर्ज लेने वालों और बैंक में पैसा रखने वालों दोनों के लिए होगी।