सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   IT companies says to Employees Can not drink water, work from home

जल संकट : आईटी कंपनियों की कर्मचारियों से गुहार- पानी नहीं पिला सकते घर से ही काम करें

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: Avdhesh Kumar Updated Tue, 18 Jun 2019 06:11 AM IST
विज्ञापन
IT companies says to Employees Can not drink water, work from home
पानी की समस्या
विज्ञापन
तमिलनाडु के कॉर्पोरेट जगत में भी जल संकट का असर दिखने लगा है। इस बीच, पानी की किल्लत से निपटने के लिए आईटी कंपनियों ने अनोखा तरीका खोज निकाला है। कई कंपनियों ने अपने कर्मियों से घर से ही काम करने को कहा है ताकि दफ्तर में पानी की खपत को कम किया जा सके। कंपनियों में केवल उन कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया जा रहा है जिनके बिना काम किसी हालत में नहीं हो सकता।
Trending Videos


इससे पहले कंपनियों ने पानी की किल्लत से निपटने के लिए टैंकरों और अन्य स्रोतों का सहारा लिया था लेकिन कर्मियों की प्यास से बड़ी हो चुकी पानी की किल्लत के आगे उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। तमिलनाडु के आईटी कॉरीडोर के नाम से मशहूर पुराने महाबलीपुरम और सिरुसेरी आईटी पार्क की तमाम कंपिनयों ने हालांकि इसके लिए कोई लिखित आदेश नहीं दिया है लेकिन मौखिक रूप से कर्मियों से घर से काम करने को कहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दस में आठ बाथरूम में ताला डाला

सिंगापेरुमल इलाके की कुछ आईटी कंपनियों ने तो बाथरूम में ताला लगाना शुरू कर दिया है। अगर किसी कंपनी के दफ्तर में एक तल पर 10 बाथरूम हैं तो उनमें से आठ को बंद कर दिया गया है केवल दो ही चालू रखे हैं।
 

2018 के हल्के मानसून की मार 

तमिलनाडु पर यह संकट 2018 के कमजोर मानसून के चलते आया है। इसके चलते इस कारण यहां भूजल स्तर नीचे चला गया है। पहले कंपनियां टैंकर पर निर्भर थीं लेकिन इनसे भी अब मुसीबत हल नहीं हो रही है। 

घर से काम तो कराते रहते हैं

आईटी कंपनियों में घर से काम कराने का चलन पुराना है, यह नई बात नहीं है। जहां तक पानी की सप्लाई की बात है तो अगर कंपनियां चाहें तो राज्य सरकार उन्हें निजी आपूर्तिकर्ताओं से पानी के टैंकर उपलब्ध करा सकती है। -एसपी वेलुमानी, महापालिका एवं शहरी विकास मंत्री, तमिलनाडु

रेस्टोरेंट पत्तल इस्तेमाल करने को कहा

पानी बचाने की मुहिम के तहत राज्य सरकार ने छोटे और मध्यम रेस्टोरेंट और होटल स्वामियों से अपने यहां प्लेटों की जगह पत्तलों का इस्तेमाल करने को कहा है। इससे बर्तन धोने का पानी बचाया जा सकेगा। हालांकि वेलुमानी ने होटल और रेस्टोरेंट के बंद किए जाने की रिपोर्ट को नकार दिया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed