सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   LPG cylinder rate will not be changed in this month

इस महीने नहीं बदलेंगे LPG सिलेंडर के दाम, 17 महीनों से लगातार बढ़ रही थी कीमत

एजेंसी/नई दिल्ली Updated Mon, 11 Dec 2017 11:04 AM IST
विज्ञापन
LPG cylinder rate will not be changed in this month
प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन

पिछले 17 महीने में 19 किस्तों में एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 76.5 रुपये की वृद्धि करने के बाद देश की तेल कंपनियों ने इस महीने कीमतों में बदलाव न करने का फैसला किया है। सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कार्प, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्प लिमिटेड पिछले साल जुलाई से हर महीने एलपीजी का दाम बढ़ा रही हैं। उनका लक्ष्य 2018 तक सरकारी सब्सिडी को खत्म करना है। पर गुजरात चुनाव से पहले इस महीने कीमतों में वृद्धि नहीं की गई।

Trending Videos


LPG सिलेंडर के बारे में 10 ऐसी बातें, एजेंसी वाले जो कभी नहीं बताते
विज्ञापन
विज्ञापन


इन तीन कंपनियों में से एक के उच्च अधिकारी ने कहा, हां यह सच है कि हमने इस महीने सब्सिडी वाली एलपीजी के दाम में बदलाव नहीं किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह इस बारे में बयान देने के लिए सक्षम अधिकारी नहीं हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार ने तेल कंपनियों से दाम में बदलाव न करने को कहा था, तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि यह प्रबंधन का सामान्य फैसला है। सरकारी कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पिछली बार एक नवंबर को सब्सिडी वाली एलपीजी की कीमत 4.5 रुपये बढ़ाई गई थी। इससे कीमत बढ़कर 495.69 हो गई। 

शुरुआत में दो रुपये बढ़े दाम और फिर चार रुपये

LPG cylinder rate will not be changed in this month
LPG Gas Cylinder
सरकार ने पिछले साल तेल कंपनियों से कहा था कि वे हर महीने कीमत में इजाफा करके 2018 तक पूरी सब्सिडी खत्म कर दें। तब से पिछले साल जुलाई से हर महीने कीमतों में वृद्धि की नीति चल रही है। इस बीच प्रति सिलेंडर के दाम 76.5 रुपये बढ़ चुके हैं। जून, 2016 में 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत 419.18 रुपये थी। हर घर में साल में 12 सब्सिडी वाले सिलेंडर दिए जाते हैं। इससे ज्यादा की जरूरत पर बाजार भाव पर सिलेंडर मिलता है। शुरुआत में एलपीजी के भाव दो रुपये प्रति माह की रफ्तार से बढ़ रहे थे, जो इस साल मई से तीन रुपये प्रति माह हो गए। 30 मई को कंपनियों ने आदेश कि हर महीने चार रुपये दाम बढे़ंगे। पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ के मुताबिक अभी हर सिलेंडर पर 251.31 रुपये की सब्सिडी बाकी है। 

बाजार भाव वाले एलपीजी के बढ़े थे दाम: एक दिसंबर को बाजार भाव वाले यानी बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के भाव पांच रुपये बढ़े थे। दिसंबर, 2013 के बाद से इनके दाम को कोई बदलाव नहीं किया गया था। इस वक्त देश में 18.11 करोड़ लोग सब्सिडी वाले सिलेंडर ले रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक साल में तीन करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद 2.66 करोड़ उपभोक्ता अपनी सब्सिडी छोड़ चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed