{"_id":"5c9c1effbdec2214485597c1","slug":"market-down-after-pm-narendra-modi-tweet-speech-ups","type":"story","status":"publish","title_hn":"पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट से बाजार गिरा, भाषण के बाद दोबारा दिखा उछाल","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट से बाजार गिरा, भाषण के बाद दोबारा दिखा उछाल
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव द्विवेदी
Updated Thu, 28 Mar 2019 06:40 AM IST
विज्ञापन
BSE (File)
विज्ञापन
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को अचानक राष्ट्र के नाम संदेश देने की घोषणा के बाद देश के शेयर बाजार में भी तेजी देखी गई। हालांकि यह तेजी बाजार बंद होने तक बरकरार नहीं रह पाई और इस दिन बांबे शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 100.53 अंक गिर कर बंद हुआ।
Trending Videos
बुधवार की सुबह नौ बजे जब बीएसई में कारोबार शुरू हुआ तो सेंसेक्स 38372.03 पर था। जैसे ही पीएम मोदी के राष्ट्र का नाम देने की खबर आई तो बाजार 38475.93 अंक पर पहुंच गया जो कि दिन का उच्चतम स्तर था। इसके बाद 11.17 बजे सेंसेक्स 38452.97 अंक पर आया। लेकिन जब पीएम मोदी ने संदेश देना शुरू किया तो बाजार नीचे आने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिन में 12.28 बजे तो यह 38417.85 तक आ गया था। संदेश खत्म होने के बाद बाजार गिरना शुरू हुआ और 13.50 बजे के करीब यह 38001.34 तक गिर गया जो कि दिन का न्यूनतम स्तर था। इसके बाद उतार-चढ़ाव जारी रहा और बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 38132.88 पर बंद हुआ जो कि एक दिन पहले के मुकाबले 100.53 अंक कम है। राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी भी 38.20 अंक गिरकर 11445.05 अंक पर बंद हुआ।