{"_id":"603d1b01dab7e165cd22e9ef","slug":"mobile-sellers-mobilize-against-amazon-demand-from-pm-modi-to-investigate-business-practices","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेजन के खिलाफ मोबाइल विक्रेता लामबंद, पीएम मोदी से कारोबारी तौर-तरीकों की जांच की मांग","category":{"title":"Online Market","title_hn":"ऑनलाइन मार्केट","slug":"online-market"}}
अमेजन के खिलाफ मोबाइल विक्रेता लामबंद, पीएम मोदी से कारोबारी तौर-तरीकों की जांच की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Mon, 01 Mar 2021 10:19 PM IST
विज्ञापन
अमेजन
- फोटो : pixabay
विज्ञापन
देश के मोबाइल विक्रेता ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से इस अमेरिकी कंपनी के कारोबारी तौर-तरीकों की जांच की मांग की है। इसके साथ ही किसी एक विक्रेता के लिए ऑनलाइन बिक्री की दैनिक सीमा तय करने की भी मांग की है।
Trending Videos
देश के डेढ़ लाख से ज्यादा मोबाइल फोन विक्रेताओं के संगठन ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने अमेजन के खिलाफ पीएम मोदी को इस बारे में एक पत्र भेजा है। इसमें व्यापारियों ने पिछले माह जारी एक रिपोर्ट का जिक्र किया है। इसमें कहा गया है कि अमेजन वर्षों से अपने भारतीय प्लेटफार्म पर देश के छोटे कारोबारियों के एक समूह को व्यापार में ज्यादा वरीयता देता है। इस तरह वह देश के कठोर विदेशी निवेश नियमों का दुरुपयोग कर रहा है। यह रिपोर्ट अमेजन के 2012 से 2019 के बीच के आंतरिक दस्तावेजों पर आधारित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने पत्र में कहा है कि हम अमेजन की रणनीति व कारोबारी तरीकों से वाकिफ हैं। पत्र में कहा गया है कि अमेजन भारत में नियमों व राजनेताओं को चकमा देकर कारोबार कर रही है। इसलिए कंपनी के कारोबारी तरीकों की जांच होने तक अमेजन की भारत में सारी गतिविधियां रोकी जाएं।
अमेजन ने कहा - किसी को नहीं दी वरीयता, कानून का पालन कर रहे
उधर, अमेजन का कहना है कि वह बाजार में किसी विक्रेता को वरीयता नहीं देती है और हमेशा भारतीय कानूनों का पालन करती है।