{"_id":"645adc4de466901a1a058da5","slug":"no-relief-package-for-go-first-deputy-aviation-minister-vk-singh-said-only-solving-the-engine-problem-2023-05-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Go First: गो फर्स्ट को राहत पैकेज नहीं, उप विमानन मंत्री ने कहा, इंजन की समस्या दूर करने पर ही होगा विचार","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
Go First: गो फर्स्ट को राहत पैकेज नहीं, उप विमानन मंत्री ने कहा, इंजन की समस्या दूर करने पर ही होगा विचार
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Wed, 10 May 2023 05:20 AM IST
सार
गो फर्स्ट ने अपने 54 एयरबस ए320 नियो विमानों को परिचालन से दूर रखने के लिए प्रैट एंड व्हिटनी के खराब इंजनों को जिम्मेदार ठहराया है। सिंह ने कहा, सरकार एयरलाइन में इंजन संबंधित समस्याएं सुलझाने के लिए अमेरिकी कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी से बातचीत कर चुकी है।
विज्ञापन
गो फर्स्ट एयर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
गो फर्स्ट मामले में उप विमानन मंत्री वीके सिंह ने कहा कि इंजनों की आपूर्ति से संबधित समस्या दूर किए बिना इस विमानन कंपनी को राहत पैकेज नहीं दिया जा सकेगा।
गो फर्स्ट ने अपने 54 एयरबस ए320 नियो विमानों को परिचालन से दूर रखने के लिए प्रैट एंड व्हिटनी के खराब इंजनों को जिम्मेदार ठहराया है। सिंह ने कहा, सरकार एयरलाइन में इंजन संबंधित समस्याएं सुलझाने के लिए अमेरिकी कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी से बातचीत कर चुकी है। सरकारी राहत की संभावना के बारे में पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा, राहत पैकेज कैसे दिया जा सकता है। प्रैट एंड व्हिटनी के पास इंजन कहां से आएंगे? राहत पैकेज तभी दिया जाएगा, जब इंजन आपूर्ति से जुड़ी इस समस्या के बारे में कुछ किया जा सकेगा। सरकार सबसे पहले यात्रियों के हितों पर ध्यान दे रही है।
गो फर्स्ट के भविष्य पर आज होगा एनसीएलटी का फैसला
स्पाइसजेट के तीन विमानों का पंजीकरण खत्म करने की अपील मुश्किलों में घिरती नजर आ रही स्पाइसजेट को लीज पर विमान मुहैया कराने वाली तीन कंपनियों ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से तीन विमानों का पंजीकरण खत्म करने की अपील की है। इन कंपनियों में विल्मिंगटन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज, साबरमती एविएशन लीजिंग और फाल्गू एविएशन लीजिंग शामिल हैं।
Trending Videos
गो फर्स्ट ने अपने 54 एयरबस ए320 नियो विमानों को परिचालन से दूर रखने के लिए प्रैट एंड व्हिटनी के खराब इंजनों को जिम्मेदार ठहराया है। सिंह ने कहा, सरकार एयरलाइन में इंजन संबंधित समस्याएं सुलझाने के लिए अमेरिकी कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी से बातचीत कर चुकी है। सरकारी राहत की संभावना के बारे में पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा, राहत पैकेज कैसे दिया जा सकता है। प्रैट एंड व्हिटनी के पास इंजन कहां से आएंगे? राहत पैकेज तभी दिया जाएगा, जब इंजन आपूर्ति से जुड़ी इस समस्या के बारे में कुछ किया जा सकेगा। सरकार सबसे पहले यात्रियों के हितों पर ध्यान दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गो फर्स्ट के भविष्य पर आज होगा एनसीएलटी का फैसला
स्पाइसजेट के तीन विमानों का पंजीकरण खत्म करने की अपील मुश्किलों में घिरती नजर आ रही स्पाइसजेट को लीज पर विमान मुहैया कराने वाली तीन कंपनियों ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से तीन विमानों का पंजीकरण खत्म करने की अपील की है। इन कंपनियों में विल्मिंगटन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज, साबरमती एविएशन लीजिंग और फाल्गू एविएशन लीजिंग शामिल हैं।