{"_id":"6055be7b8ebc3ed3802f94ff","slug":"online-shopping-e-commerce-sector-in-india-is-expected-to-reach-99-arab-dollar-by-2024-according-to-a-report","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिपोर्ट: खरीदारी का बदला ट्रेंड, 2024 तक 99 अरब डॉलर का होगा ई-कॉमर्स बाजार","category":{"title":"Online Market","title_hn":"ऑनलाइन मार्केट","slug":"online-market"}}
रिपोर्ट: खरीदारी का बदला ट्रेंड, 2024 तक 99 अरब डॉलर का होगा ई-कॉमर्स बाजार
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: डिंपल अलावाधी
Updated Sat, 20 Mar 2021 02:50 PM IST
विज्ञापन
भारत का ई-कॉमर्स बाजार
- फोटो : pixabay
विज्ञापन
कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई है। इस बीच लोगों के काम करने के तरीके से लेकर उनके रहन-सहन में कई बदलाव आए हैं। भारत में भी लोगों ने बहुत कुछ पहली बार देखने को मिला। कोरोना की दहशत के कारण लोग अपने घरों से निकलने से कतराने लगे। ऐसे में भारत सरकार और केंद्रीय बैंक आरबीआई ने लोगों को डिजिटन बैंकिंग के माध्यम से लेनदेन करने के लिए प्रेरित किया। अब देश में ऑनलाइन शॉपिंग भी एक ट्रेंड बन गया है।
Trending Videos
प्रतिदिन बढ़ रही है ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की संख्या
कोरोना से पहले तक कई लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग करना ठीक नहीं लगता था। लेकिन अब इसमें तेजी देखने को मिल रही है। प्रतिदिन ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही ही है। छोटी कंपनियों ने भी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा दी। देश में ई-कॉमर्स सेक्टर में 2019-24 तक करीब 27 फीसदी की वृद्धि हो सकती है। यानी ई-कॉमर्स क्षेत्र के साल 2024 तक करीब 99 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2025 तक भारत में 2200 लाख ऑनलाइन शॉपर्स
इस संदर्भ में EY-IVCA ट्रेंड बुक 2021 ने एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में यह सामने आया है कि ग्रोसरी और फैशन बाजार का इस वृद्धि में बड़ा हिस्सेदार होगा। रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 तक भारत में 2200 लाख ऑनलाइन शॉपर्स होंगे। खुदरा में करीब 10.7 फीसदी की उछाल की उम्मीद वर्ष 2024 तक अनुमानित है। साल 2019 में यह 4.7 फीसदी थी।
ऑनलाइन रिटेल मार्केट 25 फीसदी होने का अनुमान
भारत में ऑनलाइन रिटेल मार्केट 25 फीसदी होने का अनुमान है। इसके साल 2027 तक 37 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है। टीयर 2 और 3 जैसे शहरों से आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं की वृद्धि देखी गई है। आगे रिपोर्ट में कहा गया कि छोटे और मध्यम व्यवसायियों द्वारा टेक्नोलॉजी को अपनाने के फीसदी में वृद्धि हो रही है। इसकी वजह से डिजिटल नेटिव स्टार्टअप बढ़ने की उम्मीद है।