{"_id":"60c75a562f507156c833f218","slug":"petrol-prices-crossed-100-rupees-per-liter-mark-in-hyderabad-after-mumbai","type":"story","status":"publish","title_hn":"फिर बढ़े दाम: मुंबई के बाद हैदराबाद में भी 100 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ पेट्रोल","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
फिर बढ़े दाम: मुंबई के बाद हैदराबाद में भी 100 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ पेट्रोल
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Mon, 14 Jun 2021 07:02 PM IST
सार
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल के 30 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं। पिछले छह सप्ताह में वाहन ईंधन कीमतों में यह 24वीं बढ़ोतरी है। इससे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम एतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं।
विज्ञापन
पेट्रोल-डीजल
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
वाहन ईंधन की कीमतों में सोमवार को फिर बढ़ोतरी हुई। इसके चलते मुंबई के बाद हैदराबाद देश का दूसरा महानगर हो गया है, जहां पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गए हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 96.41 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल 87.28 रुपये प्रति लीटर पर है। मूल्य वर्धित कर (वैट) और ढुलाई भाड़े की वजह से विभिन्न राज्यों में ईंधन के दाम भिन्न-भिन्न होते हैं।
Trending Videos
इसी वजह से अब सात राज्यों और संघ शासित प्रदेशों... राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और लद्दाख में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत इसी महीने पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी। राज्य की राजधानी हैदराबाद में भी पेट्रोल सोमवार को 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हैदराबाद में अब पेट्रोल 100.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.14 रुपये प्रति लीटर है। हैदराबाद दूसरा महानगर है जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकला है। मुंबई में 29 मई को पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ था। इस समय मुंबई में पेट्रोल 102.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.70 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
राजस्थान का श्रीगंगानगर देश का पहला जिला था जहां पेट्रोल सबसे पहले 100 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ था। फरवरी के मध्य में वहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। शनिवार को श्रीगंगानगर में डीजल भी 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया। अब शहर में पेट्रोल 107.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहां प्रीमियम पेट्रोल 110.81 रुपये प्रति लीटर और इसी ग्रेड का डीजल 104.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक वैट लगाया जाता है। उसके बाद मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का नंबर आता है।