सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Property ›   bangalore become asia pacific costliest city in terms of office rental, delhi cp on seventh spot

एशिया-प्रशांत में कनॉट प्लेस सातवीं महंगी जगह, किराया वृद्धि में बंगलूरू पहले स्थान पर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: paliwal पालीवाल Updated Mon, 25 Nov 2019 09:06 PM IST
सार

  • वैश्विक संपत्ति सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक ने जारी किया सूचकांक 
  • 17.6 फीसदी किराया वृद्धि के साथ बंगलूरू का सीबीडी पहले स्थान पर
  • 51.8 डॉलर प्रति वर्गमीटर किराया है एनसीआर के सीबीडी में

विज्ञापन
bangalore become asia pacific costliest city in terms of office rental, delhi cp on seventh spot
- फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूरे एशिया-प्रशांत में बंगलूरू में ऑफिस किराया सबसे तेज वृद्धि पर है। वहीं दिल्ली का दिल कहा जाने वाला कनॉट प्लेस एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सातवें स्थान पर है। इसके किराये में 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। वैश्विक संपत्ति सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक ने 2019 की तीसरी तिमाही के लिए जारी ‘एशिया-पेसेफिक प्राइम ऑफिस रेंटल’ सूचकांक में यह जानकारी दी है।  

Trending Videos


नाइट फ्रैंक के बयान के मुताबिक, एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 20 शहरों की सूची में बंगलूरू का सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) किराये में वृद्धि के मामले में पहले स्थान पर है। यहां किराये में 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 17.6 फीसदी की उच्चतम दर से वृद्धि दर्ज की गई है। बंगलूरू के सीबीडी में एमजी रोड, इन्फैंट्री रोड और रेजिडेंसी रोड जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा, मुंबई का बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) किराये में दो फीसदी की वृद्धि के साथ इस सूची में 11वें स्थान पर है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

किराया वृद्धि में मेलबर्न दूसरे स्थान पर

बंगलूरू के बाद मेलबर्न का सीबीडी सालाना आधार पर 15.5 फीसदी की वृद्धि के साथ दूसरे और बैंकॉक का सीबीडी 9.4 फीसदी की वृद्धि के साथ तीसरे स्थान पर है। नई दिल्ली में भी सीबीडी आकर्षक बना हुआ है यानी इसकी मांग लगातार बनी हुई है। हालांकि, कार्यालय के लिए जगह और ग्रेड-ए आपूर्ति की कमी के कारण इस स्थान पर लिजिंग गतिविधियों की संख्या घट रही है। दूसरी ओर, मुंबई का सीबीडी कार्यालय के लिए सबसे किफयती जगहों में से एक है। 

सुस्ती के बावजूद कार्यालय बाजार मजबूत

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल का कहना है कि सुस्त आर्थिक वृद्धि के बावजूद भारत में कार्यालय बाजार मजबूत बना हुआ है। इसमें लगातार वृद्धि देखी जा रही है। यह मुख्य कार्यालय बाजारों में किराये के मूल्यों में वृद्धि को दर्शाता है। विशेष रूप से सीबीडी की ओर से प्रस्तुत प्रतिस्पर्धी कीमतों के कारण नई दिल्ली और मुंबई के मुकाबले बंगलूरू में लिजिंग गतिविधियों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। 

हांगकांग सबसे महंगा, एनसीआर 5वें स्थाव पर

रिपोर्ट के अनुसार, हांगकांग, टोक्यो और सिंगापुर एशिया-प्रशांत क्षेत्र में तीन सबसे महंगे कार्यालय स्थलों में शुमार हैं। हांगकांग में कार्यालय की जगह के लिए मासिक किराया 206.6 डॉलर प्रति वर्गमीटर है। टोक्यो में यह किराया 110.9 डॉलर प्रति वर्गमीटर और सिंगापुर में 80.5 डॉलर प्रति वर्गमीटर है। वहीं, एनसीआर का सीबीडी 51.8 डॉलर प्रति वर्गमीटर किराये के साथ एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कार्यालय के लिए पांचवीं सबसे महंगी जगह है, जबकि मुंबई का सीबीडी 46.2 डॉलर प्रति वर्गमीटर किराये के साथ सातवीं सबसे महंगी जगह है। बंगलूरू सीबीडी का किराया 20.5 डॉलर प्रति वर्गमीटर है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed