सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Property ›   delhi becomes 7th costliest city in term of office space rent

ऑफिस बनाने के लिए दिल्ली विश्व का सातवां सबसे महंगा शहर, मुंबई 16वें स्थान पर

amarujala.com- Written by: अनंत पालीवाल Updated Tue, 19 Dec 2017 01:41 PM IST
विज्ञापन
delhi becomes 7th costliest city in term of office space rent
- फोटो : pti
विज्ञापन

ऑफिस स्पेस किराये पर लेने के लिए देश की राजधानी दिल्ली विश्व का सातवां सबसे महंगा शहर बन गया है। दिल्ली ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को भी पीछे कर दिया है। रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म जेएलएल इंडिया की तरफ से जारी की रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे महंगा ऑफिस स्पेस हांगकांग में है। उसके बाद लंदन, न्यूयॉर्क, बीजिंग, टोक्यो, शंघाई, दिल्ली और सैनफ्रांसिस्को का नंबर है। 

Trending Videos


दिल्ली में कनॉट प्लेस है सबसे महंगा
देश की राजधानी दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉटप्लेस में देश के अंदर दूसरा और विश्व में चौथा  सबसे ज्यादा महंगा किराया है। इस इलाके में ऑफिस बनाने की सबको चाहत रहती है, क्योंकि यह पूरी दिल्ली के बीचोंबीच में स्थित है और मेट्रो की वजह से कनेक्टिविटी अच्छी है। इसके साथ ही यहां पर नए ऑफिस स्पेस की काफी किल्लत है, क्योंकि इस एरिया का विस्तार करना असंभव है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

मुंबई में BKC है सबसे महंगा एरिया

delhi becomes 7th costliest city in term of office space rent

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स देश का तीसरे नंबर पर सबसे महंगा इलाका है। यहां पर पिछले तीन महीनों में किराया 2 फीसदी के हिसाब से बढ़ा है। इसके साथ ही पिछली तिमाही में 5 लाख 30 हजार वर्ग फीट के ऑफिस स्पेस की बढ़ोतरी हुई है। 

दिल्ली-NCR बना आईटी कंपनियों के लिए महंगी जगह
हैदराबाद और पुणे जैसे शहरों को छोड़ आईटी कंपनियां अब धीरे-धीरे दिल्ली एनसीआर को भी अपनी पसंददीदा जगह बनाती जा रही हैं। आईटी कंपनियों के लिए बंगलूरू के बाद यह देश का सबसे महंगा रीजन है, जहां पर ऑफिस के लिए किराया ज्यादा है। 

बंगलूरू में बढ़ा था सबसे ज्यादा किराया
इससे पहले अगस्त में प्रॉपर्टी मार्केट पर नजर रखने वाली संस्था नाइट फ्रैंक की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार इस  साल की अप्रैल-जून की तिमाही में पूरे विश्व में किराये पर ऑफिस स्पेस लेने पर 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

देश की सिलिकॉन वैली के नाम से मश्हूर बंगलुरू देश में नंबर एक और विश्व का तीसरे नंबर का शहर बना हुआ है। आईटी कंपनियों की सबसे ज्यादा संख्या होने के कारण बंगलुरू में पिछली तिमाही में 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। शहर में बना आईटी पार्क का इलाका सबसे महंगा एरिया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed