{"_id":"58d3d7bb4f1c1b870a1a2e0b","slug":"tax-exemption-on-cash-payment-of-more-than-two-lakhs","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो लाख से अधिक के नकद भुगतान पर लगने वाला टैक्स खत्म ","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
दो लाख से अधिक के नकद भुगतान पर लगने वाला टैक्स खत्म
amarujala.com- Written by : मोहित
Updated Thu, 23 Mar 2017 08:27 PM IST
विज्ञापन
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
केंद्र सरकार ने वस्तुओं ओर सेवाओं की खरीद के दौरान दो लाख रुपये से अधिक के नकद भुगतान पर लगने वाले टैक्स को खत्म कर दिया है। 1 अप्रैल से 2 लाख से ऊपर के नकद ट्रांजेक्शन पर रोक लगाने के बाद यह फैसला किया गया है।
Trending Videos
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 के बजट में विक्रेता को दो लाख से अधिक की नकद बिक्री पर एक फीसदी टैक्स लेने का अधिकार दिया था। इसमें दो लाख रुपये की सोने-चांदी की नकद खरीद पर टैक्स लगा दिया गया था। जबकि पांच लाख रुपये की ज्वैलरी कैश में खरीदने पर इस टैक्स का प्रावधान था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि पिछले महीने पेश किए गए 2017-18 के बजट में उन्होंने तीन लाख रुपये के नकद ट्रांजेक्शन पर रोक लगा दी थी। अब इसकी सीमा घटा कर दो लाख कर दी गई है। इन दोनों प्रावधानों को लागू करने के लिए ज्वैलरी समेत सभी वस्तुओं और सामानों की खरीद के दौरान दो लाख रुपये से अधिक के नकद भुगतान पर लगने वाला टैक्स खत्म कर दिया गया है।