{"_id":"6480f340e44a1aa22b08f9f7","slug":"11th-admission-registration-date-extended-till-12th-june-chandigarh-news-c-16-pkl1043-159793-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"11वीं दाखिला : 12 जून तक बढ़ी पंजीकरण की तारीख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
11वीं दाखिला : 12 जून तक बढ़ी पंजीकरण की तारीख
विज्ञापन


Trending Videos
चंडीगढ़। 11वीं में दाखिले के लिए शिक्षा विभाग की ओर से एक बार फिर पंजीकरण की तारीख को बढ़ाकर 12 जून रात 11.59 तक कर दिया है। विभाग को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के 10वीं के परिणाम का इंतजार है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एनआईओएस से 10वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के परिणाम नौ जून तक आ सकते हैं। इसी के तहत उन्हें 11वीं में पंजीकरण करने के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा। अब तक विभाग के पास 20327 आवेदन आए हैं। इनमें से सरकारी स्कूल से 10091 बच्चों ने पंजीकरण किया है। हालांकि सत्र 20222-23 में 10वीं में 11723 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे।
शिक्षा विभाग की ओर से 24 मई से शुरू कर चार जून तक 11वीं पंजीकरण फॉर्म भरने की अंतिम तिथि रखी गई थी। चार जून को इसे बढ़ाकर 7 तक कर दिया गया और बुधवार को फिर अंतिम तिथि को 12 जून कर दिया है। स्कूल शिक्षा निदेशक हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने बताया कि विभाग एनआईओएस के परिणाम का इंतजार कर रहा है। उनके नतीजे आने के बाद तुरंत दाखिले की आगे की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
सरकारी स्कूल के बच्चों की काउंसलिंग हो सकती है पहले -
एनआईओएस के कारण दाखिला करने में पहले ही देरी हो चुकी है। जहां नौ जून को पहली मेरिट लिस्ट निकलनी थी वहीं अब 12 तक पंजीकरण फॉर्म ही जमा होंगे। ऐसी स्थिति में आगे की प्रक्रिया में और देरी न हो इसलिए विभाग पहले सरकारी स्कूल के बच्चों का दाखिला पहले कर सकता है। 85-15 प्रतिशत के अनुपात से होने जा रहे दाखिले के चलते सरकारी स्कूल से पास हुए बच्चों की मेरिट लिस्ट अलग से तैयार होगी। फिलहाल विभाग द्वारा अलग-अलग तारीख को काउंसलिंग करने पर विचार किया जा रहा है।
- टेबल -
दाखिला संबंधी जरूरी आंकड़े -
कुल सीटें - 13875
चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए आरक्षित सीटें - 11794
सामान्य सीटें - 2081
अब तक आए फॉर्म की संख्या - 20327
पूर्ण किए फॉर्म की संख्या - 18142
सरकारी स्कूल से आए आवेदन की संख्या - 10091
निजी स्कूल से आए आवेदन की संख्या - 2298
हरियाणा से आवदेन किए फॉर्म की संख्या - 1497
पंजाब से आवेदन किए फॉर्म की संख्या - 2437
विज्ञापन
Trending Videos
शिक्षा विभाग की ओर से 24 मई से शुरू कर चार जून तक 11वीं पंजीकरण फॉर्म भरने की अंतिम तिथि रखी गई थी। चार जून को इसे बढ़ाकर 7 तक कर दिया गया और बुधवार को फिर अंतिम तिथि को 12 जून कर दिया है। स्कूल शिक्षा निदेशक हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने बताया कि विभाग एनआईओएस के परिणाम का इंतजार कर रहा है। उनके नतीजे आने के बाद तुरंत दाखिले की आगे की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकारी स्कूल के बच्चों की काउंसलिंग हो सकती है पहले -
एनआईओएस के कारण दाखिला करने में पहले ही देरी हो चुकी है। जहां नौ जून को पहली मेरिट लिस्ट निकलनी थी वहीं अब 12 तक पंजीकरण फॉर्म ही जमा होंगे। ऐसी स्थिति में आगे की प्रक्रिया में और देरी न हो इसलिए विभाग पहले सरकारी स्कूल के बच्चों का दाखिला पहले कर सकता है। 85-15 प्रतिशत के अनुपात से होने जा रहे दाखिले के चलते सरकारी स्कूल से पास हुए बच्चों की मेरिट लिस्ट अलग से तैयार होगी। फिलहाल विभाग द्वारा अलग-अलग तारीख को काउंसलिंग करने पर विचार किया जा रहा है।
- टेबल -
दाखिला संबंधी जरूरी आंकड़े -
कुल सीटें - 13875
चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए आरक्षित सीटें - 11794
सामान्य सीटें - 2081
अब तक आए फॉर्म की संख्या - 20327
पूर्ण किए फॉर्म की संख्या - 18142
सरकारी स्कूल से आए आवेदन की संख्या - 10091
निजी स्कूल से आए आवेदन की संख्या - 2298
हरियाणा से आवदेन किए फॉर्म की संख्या - 1497
पंजाब से आवेदन किए फॉर्म की संख्या - 2437