सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   240 Punjabi returned to native land from Malaysia

धोखाधड़ी: सुनहरे भविष्य की आस लेकर पहुंचे थे मलेशिया, सजा काटकर लौटे 240 पंजाबी

अशोक नीर, अमर उजाला, राजासांसी (अमृतसर) Published by: ajay kumar Updated Sun, 12 Jul 2020 11:46 AM IST
विज्ञापन
सार

  • लाखों खर्च कर सुनहरे भविष्य के सपने लेकर गए थे मलेशिया, अवैध ढंग से रहने के आरोप में पकड़े गए
  • काम करने के इच्छुक लोगों को टूरिस्ट वीजा पर भेजा, वीडियो भेजकर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल से लगाई थी गुहार  

240 Punjabi returned to native land from Malaysia
सांकेतिक तस्वीर।

विस्तार
Follow Us

मलेशिया में अवैध ढंग से रहने के आरोप में वहां की अलग-अलग जेलों में सजा काटने के बाद 240 पंजाबी शनिवार दोपहर बाद एक विशेष विमान से वतन लौट आए। यह सभी ट्रैवल एजेंटों के धोखे का शिकार हुए हैं। सुनहरे भविष्य के लिए लाखों की राशि खर्च कर मलेशिया में काम करने गए इन नौजवानों को अवैध ढंग से रहने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


ट्रैवल एजेंटों ने इन पंजाबी युवकों को टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया भेजा और विश्वास दिलाया कि उन्हें वहां पहुंचते ही नौकरी मिल जाएगी। जब इन लोगों का टूरिस्ट वीजा खत्म हुआ तो मलेशियन सरकार ने इनको अवैध ढंग से वहां रहने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इन पंजाबियों की वापसी से पहले ही कोरोना के कारण हवाई उड़ानें बंद हो गईं थीं। इन लोगों ने घर आने के लिए सोशल मीडिया में वीडियो डालकर गुहार लगाई थी। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के सामने यह मुद्दा उठाया था।  
विज्ञापन
विज्ञापन


मलेशिया में अब भी 700 से अधिक पंजाबी जेलों में  
अमृतसर निवासी राजवंत कौर ने बताया कि जेलों में सजा काट रहे पंजाबियों को कोई भी मेडिकल सुविधा नहीं दी जाती। उसका भाई वहां चर्म रोग का शिकार हो गया है। मलेशिया की जेलों में अब भी 700 से अधिक पंजाबी सजा काट रहे हैं। लुधियाना के भूपिंदर सिंह ने बताया कि ट्रैवल एजेंट ने धोखे से उसके बेटे को मलेशिया भेज दिया था। 

वह दिसंबर में वहां पहुंचा लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। अपने भाई जसविंदर को लेने एयरपोर्ट पहुंचे जगदीप ने बताया कि वह 11 महीने के बाद वतन लौट रहा है। जसविंदर मलेशिया में काम करने गया था। ट्रैवल एजेंट ने लाखों की राशि वसूली लेकिन मात्र एक महीने का वीजा मिला। 

वीजा समाप्त होते ही वहां की पुलिस ने भाई को गिरफ्तार कर लिया। एक महिला संदीप ने बताया कि मलेशिया में फंसे अपने पति को वापस लाने के लिए उन्होंने हरसिमरत कौर बादल को एक पत्र लिखा था। मलेशिया से आने वाले उनके पति से कोई भी टिकट व अन्य किराया नहीं लिया गया है। लवप्रीत सिंह ने बताया कि उसका भाई फरवरी में मलेशिया गया था। वहां जाते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह पांच महीने की सजा काट कर घर लौट रहा है। एक रिश्तेदार ने ही लाखों की राशि लेकर मलेशिया भेजने के नाम पर धोखा किया है। 

अपने-अपने जिलों में होंगे क्वारंटीन: भाटिया  
एसडीएम दीपक भाटिया ने बताया कि मलेशिया से लौटे 125 पंजाबियों की क्लीयरेंस हुई है। जब तक सभी को इमीग्रेशन क्लीयरेंस नहीं मिल जाती, तब तक कितने पंजाबी लौटे है, उसकी सही संख्या नहीं बताई जा सकती। उन्हें जानकारी दी गई है कि जहाज से 240 पंजाबी लौटे हैं। हवाई अड्डे में तैनात मेडिकल स्टाफ इनकी जांच कर रहा है। सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करवाया जा रहा है। कोरोना काल के दौरान शनिवार को हवाई अड्डे में लैंड करने वाली यह 60वीं उड़ान है। वापस लौटे पंजाबी जिस जिले से हैं, उन्हें वहां क्वारंटीन किया जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed