सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Big Revelation in Murder of Sukkha Duneke in Canada

सुक्खा दुनेके हत्याकांड: शूटर्स के पास था घर का पूरा नक्शा... बाथरूम में घुसकर मारी थीं 16 गोलियां

सुरिंदर पाल, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 27 Sep 2023 03:35 PM IST
विज्ञापन
सार

कनाडा की जांच एजेंसियों को पुख्ता जानकारी मिली है कि सुक्खा दुनेके हथियारों व नशे का सौदागर था और खुद भी नशे का आदी हो चुका था। वह यूपी के कई हथियार सप्लायर्स के साथ लगातार संपर्क में था और पंजाब की जेल में बंद नीरज चस्का के साथ लगातार उसकी बातचीत होती थी।

Big Revelation in Murder of Sukkha Duneke in Canada
सुक्खा दुनेके की हत्या - फोटो : फाइल
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

कनाडा के विनीपैग में मारा गया गैंगस्टर से आतंकी बना सुक्खा दुनेके पंजाब की जेल में बंद गैंगस्टर नीरज चस्का के साथ लगातार संपर्क में था। कनाडा की जांच एजेंसियों की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दुनेके की हत्या में किसी खासमखास का हाथ है, जिसने सुक्खा के घर का पूरा नक्शा मुहैया करवाया।

Trending Videos


सुक्खा के घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी खुली रखी गई ताकि शूटर आसानी से घर के भीतर दाखिल हो जाएं। शूटरों ने जमीनी सतह पर बने कमरों में जाने के स्थान पर सीधा पहली मंजिल के उस कमरे का रुख किया, जिसमें सुक्खा रह रहा था। उस समय वह बाथरूम में था और शूटरों ने बाथरूम में घुसकर 16 गोलियां दागी, जिसमें अधिकतर उसके सिर में लगीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: वाह री पंजाब पुलिस: जिन तस्करों को रोकने का है जिम्मा, उन्हीं को वर्दी की आड़ में तस्करी करवाता था कांस्टेबल

जांच में यह भी सामने आया है कि सुक्खा दुनेके पहले वैंकुवर में रहता था और बाद में वह टोरंटो में चला गया। उसे अहसास था कि उसकी जान पर खतरा मंडरा रहा है, इसलिए उसने विनीपैग का रुख कर लिया और वहां पर पहली मंजिल में एक कमरा किराए पर ले लिया।

कनाडा की जांच एजेंसियों को पुख्ता जानकारी मिली है कि सुक्खा दुनेके हथियारों व नशे का सौदागर था और खुद भी नशे का आदी हो चुका था। वह यूपी के कई हथियार सप्लायर्स के साथ लगातार संपर्क में था और पंजाब की जेल में बंद नीरज चस्का के साथ लगातार उसकी बातचीत होती थी।

पिछले साल पकड़ा गया था नीरज चस्का
देश के कई राज्यों में वांटेड बंबीहा गैंग के शॉर्प शूटर नीरज चस्का को पिछले साल एजीटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था। नीरज चस्का हत्या की करीब 7 वारदातों में वांटेड था। नीरज चस्का पर पंजाब समेत हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक केस दर्ज हैं। दुनेके जेल में बंद चस्का के जरिये पंजाब में अपना नेटवर्क चला रहा था। पंजाब में फिरौती व नशे और हथियारों की सप्लाई में दुनेके कनाडा में बैठकर अपना नेटवर्क आपरेट कर रहा था।

दुनेके के साथ रहते थे दो युवक
कनाडा की पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि जिस घर में दुनेके का कत्ल हुआ वहां पर उस समय दो अन्य युवक भी थे, जो दूसरे कमरों में रहते थे। एक युवक तो शूटरों को देखकर घर से निकल भागा जबकि दूसरा अपने कमरे के बाथरूम में छिप गया था। शूटरों ने इन दोनों को कुछ नहीं कहा। शूटर काले रंग की जैटा कार में आए थे और आराम से निकल गए। कनाडा पुलिस ने सुक्खा दुनेके के घर में रहने वाले दोनों युवकों को हिरासत में लिया लेकिन बाद में छोड़ दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, जिस तरह से दुनेके की हत्या की गई है, वह पूरी तरह से सुनियोजित थी। उसके घर के मुख्य द्वार की कुंडी खुला होना इत्तेफाक नहीं हो सकता। घर में घुसकर सीधा उसके कमरे में जाकर वारदात करना भी इत्तेफाक नहीं हो सकता। लिहाजा, जांच एजेंसियों की सूई सुक्खा दुनेके के करीबी साथियों पर घूम गई है। यह भी सामने आया है कि सुक्खा दुनेके कनाडा में अपनी टीम से कुछ समय से दूर-दूर रहता था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed