{"_id":"64813da1a7916d1b3501fc66","slug":"border-security-force-shot-down-drone-coming-from-pakistan-in-bhaini-rajputa-village-of-amritsar-2023-06-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: पाकिस्तान से आए ड्रोन को BSF जवानों ने गिराया, तरनतारन के गांव के पास मिली हेरोइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar: पाकिस्तान से आए ड्रोन को BSF जवानों ने गिराया, तरनतारन के गांव के पास मिली हेरोइन
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 08 Jun 2023 08:20 AM IST
विज्ञापन
सार
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बुधवार रात सीमांत गांव वां के पास ड्रोन द्वारा गिराई हेरोइन की खेप बरामद की। बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर चलाए सर्च अभियान के बाद एक बाइक गांव माड़ी कंबोके से पकड़ी।

खेत में गिरा ड्रोन
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल ने बुधवार रात गांव भैणी राजपुता में पाकिस्तान की ओर आए ड्रोन को मार गिराया। बुधवार रात सीमा सुरक्षा बल के जवान गश्त कर रहे थे। इस दौरान जवानों ने रात करीब नौ बज कर दस मिनट पर ड्रोन की हल्की सी आवाज सुनी। जवानों ने आवाज को निशाना लगाते हुए फायरिंग शुरू कर दी और पूरे इलाके को घेर लिया।
यह भी पढ़ें: Punjab: मॉल में श्री गुरु गोबिंद सिंह की मूर्ति रखना सिख सिद्धांतों के खिलाफ, समुदाय के मानस को ठेस पहुंची
इस दौरान पंजाब पुलिस की नाका पार्टी भी वहां पहुंच गई। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों और पंजाब पुलिस ने मिलकर सर्च अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान उन्हें गांव के बाहर स्थित एक खेतों में पड़ा क्षतिग्रस्त ड्रोन मिला। बरामद ड्रोन मॉडल DJI Matrice 300RTK सीरीज का क्वाडकॉप्टर है। ड्रोन के पास हेरोइन या कोई अन्य आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
विज्ञापन
Trending Videos
यह भी पढ़ें: Punjab: मॉल में श्री गुरु गोबिंद सिंह की मूर्ति रखना सिख सिद्धांतों के खिलाफ, समुदाय के मानस को ठेस पहुंची
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान पंजाब पुलिस की नाका पार्टी भी वहां पहुंच गई। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों और पंजाब पुलिस ने मिलकर सर्च अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान उन्हें गांव के बाहर स्थित एक खेतों में पड़ा क्षतिग्रस्त ड्रोन मिला। बरामद ड्रोन मॉडल DJI Matrice 300RTK सीरीज का क्वाडकॉप्टर है। ड्रोन के पास हेरोइन या कोई अन्य आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
तरनतारन के गांव के पास पकड़ी हेरोइन की खेप
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बुधवार रात सीमांत गांव वां के पास ड्रोन द्वारा गिराई हेरोइन की खेप बरामद की। बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर चलाए सर्च अभियान के बाद एक बाइक गांव माड़ी कंबोके से पकड़ी।
तरनतारन के गांव वां के पास मोटरसाइकिल पर गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों ने रात नौ बजकर पांच मिनट पर पाकिस्तान की और से घुसे ड्रोन की आवाज सुनी तो उस पर फायरिंग कर दी। इसके कुछ ही पलों में ड्रोन की आवाज बंद हो गई और कुछ गिरने की आवाज भी जवानों ने सुनी।

इस दौरान ही रात नौ बजकर दस मिनट पर बीएसएफ की इसी पार्टी ने वां गांव से आने वाले एक बाइक की आवाज सुनी। चालक ने बाइक की लाइट बंद कर रखी थी। जवानों ने जैसे ही बाइक सवार को रुकने के लिए आवाज लगाई तो चालक ने गति बढ़ाते हुए अपनी मोटरसाइकिल को गांव माड़ी कंबोके की तरफ भगा लिया। बाइक चालक बाइक को छोड़ कर फरार हो गया।
इसके बीएसएफ जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान जवानों ने दो घरों के बीच पीले रंग की सेलो टेप में लिपटा एक पैकेट बरामद किया। जिसके साथ लोहे का एक छल्ला बंधा हुआ था। यही हेरोइन वाला पैकेट ड्रोन गिरा कर गया था। इस पैकेट के अंदर दो किलो पांच सौ ग्राम हेरोइन मिली। बीएसएफ ने हेरोइन और मोटरसाइकिल को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बुधवार रात सीमांत गांव वां के पास ड्रोन द्वारा गिराई हेरोइन की खेप बरामद की। बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर चलाए सर्च अभियान के बाद एक बाइक गांव माड़ी कंबोके से पकड़ी।
तरनतारन के गांव वां के पास मोटरसाइकिल पर गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों ने रात नौ बजकर पांच मिनट पर पाकिस्तान की और से घुसे ड्रोन की आवाज सुनी तो उस पर फायरिंग कर दी। इसके कुछ ही पलों में ड्रोन की आवाज बंद हो गई और कुछ गिरने की आवाज भी जवानों ने सुनी।

इस दौरान ही रात नौ बजकर दस मिनट पर बीएसएफ की इसी पार्टी ने वां गांव से आने वाले एक बाइक की आवाज सुनी। चालक ने बाइक की लाइट बंद कर रखी थी। जवानों ने जैसे ही बाइक सवार को रुकने के लिए आवाज लगाई तो चालक ने गति बढ़ाते हुए अपनी मोटरसाइकिल को गांव माड़ी कंबोके की तरफ भगा लिया। बाइक चालक बाइक को छोड़ कर फरार हो गया।
इसके बीएसएफ जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान जवानों ने दो घरों के बीच पीले रंग की सेलो टेप में लिपटा एक पैकेट बरामद किया। जिसके साथ लोहे का एक छल्ला बंधा हुआ था। यही हेरोइन वाला पैकेट ड्रोन गिरा कर गया था। इस पैकेट के अंदर दो किलो पांच सौ ग्राम हेरोइन मिली। बीएसएफ ने हेरोइन और मोटरसाइकिल को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।