Chandigarh: 31 जनवरी तक 89 पार्किंग को बनाया जाएगा AI Smart, लोगों को नए साल पर मिलेगा तोहफा
चंडीगढ़ में अगले महीने से मासिक पास पार्किंग व्यवस्था शुरू होगी। नगर निगम इस सिस्टम शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। सूत्रों के अनुसार शहर में बाइक के लिए 250 रुपये और कार के लिए 500 रुपये में मासिक पास बनाया जा सकेगा।
विस्तार
चंडीगढ़ नगर निगम के अंतर्गत आने वाली 89 पार्किंग को 31 जनवरी 2026 तक एआई स्मार्ट बनाया जाएगा। बीते दिनों मुख्य सचिव की बैठक में इसे लेकर निर्देश जारी हुआ है।
एआई बेस पार्किंग प्रोजेक्ट के अनुसार नगर निगम पीपीपी मॉडल पर पार्किंग का संचालन करेगा। इसमें एक एप विकसित किया जाएगा। एप के माध्यम से पार्किंग का पूरा मैप भी उपलब्ध रहेगा। इसको लेकर पूरा डीपीआर पहले ही तैयार कर लिया गया था। यहां तक की देश के अलावा कुछ विदेशी कंपनियों ने भी इस प्रोजेक्ट को लेने में दिलचस्पी दिखाई थी।
वहीं, शहर में अगले महीने से मासिक पास पार्किंग व्यवस्था शुरू होगी। नगर निगम इस सिस्टम शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। सूत्रों के अनुसार शहर में बाइक के लिए 250 रुपये और कार के लिए 500 रुपये में मासिक पास बनाया जा सकेगा। अच्छी बात यह है कि निगम की तरफ से जारी यह पास शहर की सभी पार्किंग में मान्य होगा। रेट को लेकर जब लोगों से फीडबैक लिया गया, तो अधिकांश लोगों ने इस पर सहमति जताई। चंडीगढ़ नगर निगम देश का पहला निगम होगा जहां की पूरी पार्किंग व्यवस्था एआई स्मार्ट होगी। इसमें पार्किंग के लिए एप विकसित किया जाएगा। ऐसे में अब घर बैठे ही नगर निगम के अंतर्गत आने वाले करीब 87 पार्किंगों की प्री-पेड बुकिंग हो जाएगी।
सभी पार्किंग पर हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे
एआई स्मार्ट व्यवस्था में सभी पार्किंग की रियल-टाइम जानकारी मिलती रहेगी। इसके अलावा सभी पार्किंग पर हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे। नगर निगम पार्किंग समिति के चेयरमैन सौरभ जोशी की टीम ने इसका खाका तैयार किया है। इसमें गाड़ी की एंट्री के साथ ही पूरा डेटा फीड हो जाएगा। स्मार्ट पार्किंग में गाड़ी के प्रवेश से लेकर बाहर निकलने तक का सही समय दर्ज होगा, जिसके आधार पर बिल जनरेट होगा।
घर से निकलते समय पार्किंग की जगह तय कर सकेंगे
एप के माध्यम से शहर की किसी भी पार्किंग में आप घर से निकलते ही प्री-पेड बुकिंग करा सकेंगे। इसके अलावा वास्तविक समय की उपलब्धता अपडेट के लिए एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि अफसरों से इस प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने की बात कर चुकी है। वहीं, नगर आयुक्त ने बताया कि इस पर काम चल रहा है और जल्द ही पहले मासिक पार्किंग व्यवस्था शुरू की जाएगी।
वैलेट पार्किंग की सुविधा भी होगी
सभी बड़ी पार्किंग में वैलेट पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी जिसमें एक कर्मचारी (वैलेट) ग्राहक की कार को पार्क करता है और आवश्यकता होने पर वापस लाकर देता है। यह सुविधा आमतौर पर होटलों, रेस्टोरेंटों और अन्य प्रतिष्ठानों में उपलब्ध होती है, जहां ग्राहकों को खुद कार पार्क करने की परेशानी से बचाया जाता है।
निगम को हर महीने 35 लाख रुपये का मुनाफा
मौजूदा समय में पार्किंग से नगर निगम को करीब 1.05 करोड़ रुपये की आय होती है जबकि खर्च 65 से 70 लाख रुपये तक पहुंच जाता है। इस तरह निगम को हर महीने लगभग 35 लाख रुपये का मुनाफा हो रहा है।