सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   ADGP Suicide SIT record statements of 25 people those named in suicide note not been served notices

ADGP Suicide: एसआईटी ने 25 लोगों के बयान दर्ज किए, जिनके नाम सुसाइड नोट में थे उन्हें अब तक कोई नोटिस नहीं

संदीप खत्री, संवाद, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 18 Nov 2025 10:58 AM IST
सार

एसआईटी ने अब तक एडीजीपी वाई पूरण कुमार की तैनाती से जुड़े स्टाफ, केस से संबंधित अधिकारियों और अन्य जुड़े कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं। इसके अलावा एसआईटी ने रोहतक जेल पहुंचकर मृतक एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनमैन सुशील से पूछताछ की थी।

विज्ञापन
ADGP Suicide SIT record statements of 25 people those named in suicide note not been served notices
एडीजीपी वाई पूरण कुमार की फाइल फोटो - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरण कुमार आत्महत्या मामले में गठित एसआईटी अब तक 25 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। इनमें अधिकतर रोहतक के पुलिस मुलाजिम शामिल हैं।
Trending Videos


इसके अलावा मृतक के करीबी दोस्त वकील और अन्य परिचितों के भी बयान लिए गए हैं। लेकिन जिनका नाम मृतक ने आत्महत्या करने से पहले 8 पेज के फाइनल नोट में लिखा था वे अभी तक जांच के दायरे में शामिल नहीं किए गए हैं। एसआईटी ने अब तक इन अधिकारियों को न तो पूछताछ के लिए बुलाया और न ही कोई नोटिस जारी किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


हालांकि एसआईटी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुसाइड नोट में जिन अधिकारियों के नाम हैं, उन्हें जल्द ही नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा। मृतक पूरण कुमार ने अपने अंतिम नोट में कुल 15 अधिकारियों का जिक्र किया था, जिनमें से 11 पर गंभीर रूप से परेशान करने के आरोप लगाए थे।

टीम ने अब तक पूरण कुमार की तैनाती से जुड़े स्टाफ, केस से संबंधित अधिकारियों और अन्य जुड़े कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किए हैं। इसके अलावा एसआईटी ने रोहतक जेल पहुंचकर मृतक एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनमैन सुशील से पूछताछ की थी। सुशील 26 दिन तक रोहतक जेल में बंद रहा है बाद में गनमैन सुशील को अंबाला जेल में शिफ्ट कर दिया था। 

एसआईटी रोहतक में दर्ज एफआईआर की जांच में जुटी

एसआईटी के एक अधिकारी ने बताया कि रोहतक में वाई पूरण कुमार के गनमैन के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच की जा रही है। छह अक्तूबर की रात को सुशील को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस पर शराब कारोबारी प्रवीण बंसल से ढाई लाख रुपये प्रति माह रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। गिरफ्तारी के अगले दिन सात अक्तूबर को चंडीगढ़ सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर वाई पूरण कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं अब एसआईटी जांच कर रही है कि क्या वाई पूरण कुमार ने रोहतक में दर्ज एफआईआर के कारण यह कदम तो नहीं उठाया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed