{"_id":"691c03fd79cf2d320b0aa3d7","slug":"adgp-suicide-sit-record-statements-of-25-people-those-named-in-suicide-note-not-been-served-notices-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"ADGP Suicide: एसआईटी ने 25 लोगों के बयान दर्ज किए, जिनके नाम सुसाइड नोट में थे उन्हें अब तक कोई नोटिस नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ADGP Suicide: एसआईटी ने 25 लोगों के बयान दर्ज किए, जिनके नाम सुसाइड नोट में थे उन्हें अब तक कोई नोटिस नहीं
संदीप खत्री, संवाद, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 18 Nov 2025 10:58 AM IST
सार
एसआईटी ने अब तक एडीजीपी वाई पूरण कुमार की तैनाती से जुड़े स्टाफ, केस से संबंधित अधिकारियों और अन्य जुड़े कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं। इसके अलावा एसआईटी ने रोहतक जेल पहुंचकर मृतक एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनमैन सुशील से पूछताछ की थी।
विज्ञापन
एडीजीपी वाई पूरण कुमार की फाइल फोटो
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरण कुमार आत्महत्या मामले में गठित एसआईटी अब तक 25 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। इनमें अधिकतर रोहतक के पुलिस मुलाजिम शामिल हैं।
इसके अलावा मृतक के करीबी दोस्त वकील और अन्य परिचितों के भी बयान लिए गए हैं। लेकिन जिनका नाम मृतक ने आत्महत्या करने से पहले 8 पेज के फाइनल नोट में लिखा था वे अभी तक जांच के दायरे में शामिल नहीं किए गए हैं। एसआईटी ने अब तक इन अधिकारियों को न तो पूछताछ के लिए बुलाया और न ही कोई नोटिस जारी किया है।
हालांकि एसआईटी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुसाइड नोट में जिन अधिकारियों के नाम हैं, उन्हें जल्द ही नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा। मृतक पूरण कुमार ने अपने अंतिम नोट में कुल 15 अधिकारियों का जिक्र किया था, जिनमें से 11 पर गंभीर रूप से परेशान करने के आरोप लगाए थे।
टीम ने अब तक पूरण कुमार की तैनाती से जुड़े स्टाफ, केस से संबंधित अधिकारियों और अन्य जुड़े कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किए हैं। इसके अलावा एसआईटी ने रोहतक जेल पहुंचकर मृतक एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनमैन सुशील से पूछताछ की थी। सुशील 26 दिन तक रोहतक जेल में बंद रहा है बाद में गनमैन सुशील को अंबाला जेल में शिफ्ट कर दिया था।
Trending Videos
इसके अलावा मृतक के करीबी दोस्त वकील और अन्य परिचितों के भी बयान लिए गए हैं। लेकिन जिनका नाम मृतक ने आत्महत्या करने से पहले 8 पेज के फाइनल नोट में लिखा था वे अभी तक जांच के दायरे में शामिल नहीं किए गए हैं। एसआईटी ने अब तक इन अधिकारियों को न तो पूछताछ के लिए बुलाया और न ही कोई नोटिस जारी किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि एसआईटी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुसाइड नोट में जिन अधिकारियों के नाम हैं, उन्हें जल्द ही नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा। मृतक पूरण कुमार ने अपने अंतिम नोट में कुल 15 अधिकारियों का जिक्र किया था, जिनमें से 11 पर गंभीर रूप से परेशान करने के आरोप लगाए थे।
टीम ने अब तक पूरण कुमार की तैनाती से जुड़े स्टाफ, केस से संबंधित अधिकारियों और अन्य जुड़े कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किए हैं। इसके अलावा एसआईटी ने रोहतक जेल पहुंचकर मृतक एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनमैन सुशील से पूछताछ की थी। सुशील 26 दिन तक रोहतक जेल में बंद रहा है बाद में गनमैन सुशील को अंबाला जेल में शिफ्ट कर दिया था।