{"_id":"6952029bd2fe273dc80f6850","slug":"chandigarh-aap-councillor-ramchandra-shows-rebellious-attitude-demands-mayoral-candidacy-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ आप में बवाल: पार्षद रामचंद्र के बगावती तेवर, मांगी मेयर उम्मीदवारी; पार्टी छोड़ने पर भी दिया जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ आप में बवाल: पार्षद रामचंद्र के बगावती तेवर, मांगी मेयर उम्मीदवारी; पार्टी छोड़ने पर भी दिया जवाब
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 29 Dec 2025 09:55 AM IST
सार
मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के दो पार्षदों के भाजपा में शामिल होने के बाद आप की रणनीति पर सवाल खड़े हो गए हैं।
विज्ञापन
आप पार्षद रामचंद्र
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) के दो पार्षदों के भाजपा में शामिल होने के बाद आप की रणनीति पर सवाल खड़े हो गए हैं।
अब पार्टी के ही पार्षद रामचंद्र यादव ने खुलकर बगावती तेवर अपना लिए हैं। मेयर पद की दावेदारी को लेकर रामचंद्र ने पार्टी नेतृत्व की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
मेयर चुनाव में भाजपा और आप व कांग्रेस गठबंधन के बीच होना तय माना जा रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के एक बड़े नेता ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की से साथ चलने की बात की है। इस संबंध में सोमवार को आप और कांग्रेस के नेता की बैठक हो सकती है।
वहीं कांग्रेस सूत्र का कहना है कि आप के नेताओं ने बातचीत पिछले छह महीने से बंद कर दी थी। मेयर जब आप का बनना है तो पहल आप को ही करनी होगी। अब जब भाजपा ने आप के दो पार्षदों को अपने पाले में शामिल कर लिया तब पार्टी एक्टिव मोड में आई है। अपने नेताओं को भाजपा पार्षदों के मन टटोलने पर लगा दिया है।
आप से दमनप्रीत सिंह बादल, हरदीप सिंह बुटेरला, मनौर, योगेश ढींगरा और रामचंद्र यादव
कोई कहीं नहीं जा रहा है। हर किसी को पार्टी ने प्रतिष्ठा दी है। रामचंद्र आप के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष हैं। पार्टी ने उन्हें डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ाया था। वे हमारे बड़े अच्छे नेता है। - विजय पाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी चंडीगढ़।
Trending Videos
अब पार्टी के ही पार्षद रामचंद्र यादव ने खुलकर बगावती तेवर अपना लिए हैं। मेयर पद की दावेदारी को लेकर रामचंद्र ने पार्टी नेतृत्व की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेयर चुनाव में भाजपा और आप व कांग्रेस गठबंधन के बीच होना तय माना जा रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के एक बड़े नेता ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की से साथ चलने की बात की है। इस संबंध में सोमवार को आप और कांग्रेस के नेता की बैठक हो सकती है।
वहीं कांग्रेस सूत्र का कहना है कि आप के नेताओं ने बातचीत पिछले छह महीने से बंद कर दी थी। मेयर जब आप का बनना है तो पहल आप को ही करनी होगी। अब जब भाजपा ने आप के दो पार्षदों को अपने पाले में शामिल कर लिया तब पार्टी एक्टिव मोड में आई है। अपने नेताओं को भाजपा पार्षदों के मन टटोलने पर लगा दिया है।
भाजपा और आप से मेयर की कुर्सी तक पहुंचने के चाहवान
भाजपा के कंवरजीत सिंह राणा, राजेंंद्र शर्मा, महेश इंद्र सिद्धू, पूर्व मेयर अनूप गुप्ता, कालोनी से ताल्लुक रखनेवाले दलीप शर्माआप से दमनप्रीत सिंह बादल, हरदीप सिंह बुटेरला, मनौर, योगेश ढींगरा और रामचंद्र यादव
लोगों से मिलकर लूंगा फैसला: रामचंद्र यादव
एक तरफ आप ने सोमवार को अपने सभी पार्षदों को प्री हाउस के बैठक के लिए बुलाया है। बैठक सेक्टर 27 में होगी। वहीं आप पार्षद रामचंद्र यादव ने शाम को अपने लोगों को बैठक के लिए बुलाया है। रामचंद्र यादव बगावती मूड में आ गए हैं। उनका कहना है कि वे सोमवार को अपने खास लोगों के साथ बैठक कर तय करेंगे। उन्होंने कहा कि चार वर्ष तक पार्टी की इमानदारी से सेवा की है। वे मेयर पद की उम्मीदवारी चाहते हैं। उनका कहना है कि वे किसी भी पार्टी में चुपके से नहीं जाऊंगा। यदि निर्दलीय चुनाव लड़ना होता तो वह भी लड़ेंगे।कोई कहीं नहीं जा रहा है। हर किसी को पार्टी ने प्रतिष्ठा दी है। रामचंद्र आप के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष हैं। पार्टी ने उन्हें डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ाया था। वे हमारे बड़े अच्छे नेता है। - विजय पाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी चंडीगढ़।