{"_id":"6952122d8c4c6091330f4f20","slug":"new-year-2026-will-be-auspicious-for-new-ventures-ravi-yoga-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"New Year 2026: नए कार्यों के लिए नववर्ष रहेगा शुभ, रवि योग में होगी कार्यसिद्धि; बन रहे सुख-समृद्धि के योग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
New Year 2026: नए कार्यों के लिए नववर्ष रहेगा शुभ, रवि योग में होगी कार्यसिद्धि; बन रहे सुख-समृद्धि के योग
नीरज कुमार, संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:45 PM IST
सार
नववर्ष के दिन रोहिणी और कृतिका नक्षत्र का प्रभाव रहेगा। इसी दिन रवि योग बन रहा है, जिसे नए कार्यों की शुरुआत और सफलता के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।
विज्ञापन
New Year 2026
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
नववर्ष 2026 का आरंभ शुभ योगों में हो रहा है। अंग्रेजी नववर्ष पौष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि, वीरवार को शुरू होगा। त्रयोदशी तिथि भगवान शिव और वीरवार भगवान विष्णु को समर्पित है, साथ ही रवि योग बन रहा है। शुभ ग्रह-नक्षत्र और योग मिलकर कार्यसिद्धि, सुख-समृद्धि और उन्नति के संकेत दे रहे हैं।
श्री देवालय पूजक परिषद के कोषाध्यक्ष व सेक्टर-37 स्थित भगवान परशुराम भवन के पुजारी देवी प्रसाद पैन्यूली ने बताया कि नववर्ष के दिन रोहिणी और कृतिका नक्षत्र का प्रभाव रहेगा। इसी दिन रवि योग बन रहा है, जिसे नए कार्यों की शुरुआत और सफलता के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।
परिषद के महासचिव पंडित ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि त्रयोदशी और वीरवार का संयोग वर्ष को दैवीय शक्तियों से संपन्न बनाएगा। यह वर्ष राष्ट्र, मानवता, प्रेम और सनातन परंपराओं के लिए शुभ संकेत लेकर आएगा।
Trending Videos
श्री देवालय पूजक परिषद के कोषाध्यक्ष व सेक्टर-37 स्थित भगवान परशुराम भवन के पुजारी देवी प्रसाद पैन्यूली ने बताया कि नववर्ष के दिन रोहिणी और कृतिका नक्षत्र का प्रभाव रहेगा। इसी दिन रवि योग बन रहा है, जिसे नए कार्यों की शुरुआत और सफलता के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिषद के महासचिव पंडित ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि त्रयोदशी और वीरवार का संयोग वर्ष को दैवीय शक्तियों से संपन्न बनाएगा। यह वर्ष राष्ट्र, मानवता, प्रेम और सनातन परंपराओं के लिए शुभ संकेत लेकर आएगा।