{"_id":"6944c592144d4b8cdd0bb2a2","slug":"chandigarh-weather-morning-fog-sunshine-during-day-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh Weather: उतार-चढ़ाव का माैसम कर रहा परेशान, सुबह कोहरे के बाद दिन में धूप से राहत; AQI खराब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh Weather: उतार-चढ़ाव का माैसम कर रहा परेशान, सुबह कोहरे के बाद दिन में धूप से राहत; AQI खराब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 19 Dec 2025 09:02 AM IST
सार
मौसम विभाग के अनुसार 19 से 21 दिसंबर तक तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जबकि 22 और 23 दिसंबर को अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहेगा। 19 और 20 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और 21 दिसंबर को 8 डिग्री सेल्सियस और 22 को 10 डिग्री सेल्सियस और 23 दिसंबर को तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
विज्ञापन
चंडीगढ़ में सर्दी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ में मौसम में काफी उतार चढ़ाव आ रहा है। वीरवार सुबह ट्राईसिटी में कोहरे की चादर थी जबकि दोपहर होते होते धूप खिल गई। हालांकि यह स्थिति दोपहर करीब तीन बजे तक ही रही।
हालांकि चंडीगढ़ के अधिकतम तापमान में एकदम से 2.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई। जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री पहुंच गया। वही, न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे यह स्थिति 22 दिसंबर को खत्म होगी।
चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के मुताबिक शहर के तीनों स्टेशन पर भी वायु प्रदूषण खराब दर्ज किया गया। सेक्टर-22 का एक्यूआई सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 328 रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह सेक्टर-25 के हिस्से में वायु प्रदूषण स्तर 246 और सेक्टर-53 में एक्यूआई 228 रिकॉर्ड किया गया।
चंडीगढ़ के पड़ोसी शहरों व जिलों में भी एक्यूआई लेवल खराब देखा गया। अंबाला में एक्यूआई 253, बद्दी में 293, पटियाला में 134 और पंचकूला में 330 वायु प्रदूषण स्तर दर्ज किया गया। इस महीने शहर के वायु प्रदूषण स्तर की अगर बात करें तो 18 में से चार दिन एक्यूआई 200 से उपर रहा। बीते 5, 12, 17 और 18 दिसंबर को एक्यूआई लेवल पुअर कैटेगिरी में रिकॉर्ड किया गया।
वीरवार रात आठ बजे तक जयपुर से चंडीगढ़ आने वाली इंडिगो को दो उड़ान, दिल्ली से आने वाली एक उड़ान और एयर इंडिया की दिल्ली से आने वाली एक उड़ान कैंसल कर दी गई। वहीं, चंडीगढ़ से दिल्ली को जाने वाली इंडिगो की दो और एयर इंडिया की एक उड़ान कैंसल कर दी गई। वहीं, चंडीगढ़ से जयपुर को जाने वाली इंडिगो की दो उड़ान और हैदराबाद की एक उड़ान कैंसल रही।
Trending Videos
हालांकि चंडीगढ़ के अधिकतम तापमान में एकदम से 2.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई। जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री पहुंच गया। वही, न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे यह स्थिति 22 दिसंबर को खत्म होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर का एक्यूआई पुअर कैटेगिरी में
शहर का वायु प्रदूषण स्तर लगातार दूसरे दिन भी खराब देखने को मिला। वीरवार को शहर का एयर क्वलिटी इंडेक्स एक्यूआई 267 दर्ज किया गया। बीते रोज ये 282 रिकॉर्ड किया गया था।चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के मुताबिक शहर के तीनों स्टेशन पर भी वायु प्रदूषण खराब दर्ज किया गया। सेक्टर-22 का एक्यूआई सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 328 रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह सेक्टर-25 के हिस्से में वायु प्रदूषण स्तर 246 और सेक्टर-53 में एक्यूआई 228 रिकॉर्ड किया गया।
चंडीगढ़ के पड़ोसी शहरों व जिलों में भी एक्यूआई लेवल खराब देखा गया। अंबाला में एक्यूआई 253, बद्दी में 293, पटियाला में 134 और पंचकूला में 330 वायु प्रदूषण स्तर दर्ज किया गया। इस महीने शहर के वायु प्रदूषण स्तर की अगर बात करें तो 18 में से चार दिन एक्यूआई 200 से उपर रहा। बीते 5, 12, 17 और 18 दिसंबर को एक्यूआई लेवल पुअर कैटेगिरी में रिकॉर्ड किया गया।
कोहरे के कारण दस उड़ान कैंसल
शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ में कोहरे की वजह से हुई लो विजिबिलिटी के कारण चंडीगढ़ से आने और जाने वाली दस उड़ानें कैंसल करनी पड़ी। इनमें चार उड़ान आने वाली थीं। छह उड़ान चंडीगढ़ से जाने वाली रहीं। सबसे ज्यादा उड़ान दिल्ली की रहीं। इसके साथ ही हैदराबाद और जयपुर की उड़ान भी इसमें शामिल रहीं।वीरवार रात आठ बजे तक जयपुर से चंडीगढ़ आने वाली इंडिगो को दो उड़ान, दिल्ली से आने वाली एक उड़ान और एयर इंडिया की दिल्ली से आने वाली एक उड़ान कैंसल कर दी गई। वहीं, चंडीगढ़ से दिल्ली को जाने वाली इंडिगो की दो और एयर इंडिया की एक उड़ान कैंसल कर दी गई। वहीं, चंडीगढ़ से जयपुर को जाने वाली इंडिगो की दो उड़ान और हैदराबाद की एक उड़ान कैंसल रही।