{"_id":"577ab4524f1c1b6c107fa3a1","slug":"comparison-of-election-manifesto-with-guru-granth-sahib-sukhbir-badal-attacked-on-kejriwal","type":"story","status":"publish","title_hn":"चुनावी घोषणा पत्र की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से, केजरीवाल पर बरसे सुखबीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चुनावी घोषणा पत्र की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से, केजरीवाल पर बरसे सुखबीर
ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Tue, 05 Jul 2016 12:39 AM IST
विज्ञापन
उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
चुनावी घोषणा पत्र की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से करने के मामले में बादल ने आप कन्वीनर अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। दरअसली पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने सुखबीर ने केजरीवाल से कहा कि वह अपनी टीम के सदस्य आशीष खेतान की गलती पर अपनी चुप्पी तोड़ स्थिति स्पष्ट करें। आशीष ने रविवार को अमृतसर में पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से की थी।
Trending Videos
इस पर सुखबीर ने कहा कि आशीष खेतान दिल्ली डायलॉग कमीशन के प्रमुख हैं। उन्होंने केजरीवाल और अन्य आप नेताओं की उपस्थिति में घोषणा पत्र की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से कर देश और विदेशों में रहने वाले सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने केजरीवाल से कहा कि खेतान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, क्योंकि सिर्फ माफी मांगना पर्याप्त नहीं। सुखबीर ने कहा कि इससे साबित होता है कि पंजाब के आप नेता केजरीवाल और बाहरी नेताओं की जी हजूरी करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुखबीर ने सिख समाज को आश्वासन दिया है कि शिरोमणि अकाली दल सिख पहचान और संस्कृति के खिलाफ किए गए गलत काम का जोरदार आवाज उठाकर अपनी जिम्मेदारी निभाएगा। सुखबीर ने केजरीवाल से पूछा कि वह किस तरह पंजाब के युवाओं को 25 लाख रोजगार मुहैया करवाएंगे, जबकि वह दिल्ली में ऐसा करने में पूरी तरह असफल रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री ने आप के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने अपने उम्मीदवारों का ड्रग टेस्ट करवाने की बात कही है। सुखबीर ने कहा कि ऐसे में भगवंत मान तो मुकाबले से बाहर हो जाएंगे। पार्टी प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि केजरीवाल अहंकार में यह सोचने को मजबूर हैं कि उनसे ज्यादा वादे तो शिअद-भाजपा सरकार पहले ही लागू कर चुकी है।