{"_id":"6946fea0c2c2e42a4e098b5c","slug":"sheetal-negi-is-playing-an-important-role-in-training-special-children-and-making-them-better-players-chandigarh-news-c-16-pkl1079-902110-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: विशेष बच्चों को ट्रेनिंग देकर उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनानेे में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है शीतल नेगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: विशेष बच्चों को ट्रेनिंग देकर उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनानेे में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है शीतल नेगी
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। शहर की महिलाएं विशेष बच्चों को ट्रेनिंग देकर उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनानेे में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। शहर के सेक्टर 31 स्थित ग्रिड कार्यालय में शिक्षिका के तौर पर काम करने वाली शीतल नेगी स्पेशल बच्चों को ट्रेनिंग देकर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का खिलाड़ी बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। वे विभिन्न खेलों मे अब तक दौ सौ के करीब विशेष बच्चों को बेहतर लेवल का खिलाड़ी बना चुकी है। उनका यह अभियान अभी भी जारी है। शीतल स्पेशल ओलंपिक भारत के चंडीगढ़ चैप्टर की एरिया डायरेक्टर भी है।
शीतल नगी ने वर्ष 2016-2026 तक विशेष बच्चों को विभिन्न खेलों में ट्रेनिंग दी है। जिन खेलों में ट्रेनिंग दी उनमें क्रिकेट, फ्लोरबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन के साथ स्पेशल ओलंपिक लेवल के खेल शामिल है। नेगी 8-15, 16-21, 22-29 और 29 से अधिक आयु वर्ग में ट्रेनिंग देती है।
इसके साथ ही शीतल नेगी स्पेशल ओलंपिक यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग भी देती है। जिसके तहत स्पेशल वर्ग बच्चों को बातचीत करने, उनके बिहेवियर संबंधित बातें, उनके बोल चाल की शैली शामिल है। जिसके तहत उन्हें नौकरी भी मिलती है। इसके जरिए वह शहर की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई हैं।
Trending Videos
शीतल नगी ने वर्ष 2016-2026 तक विशेष बच्चों को विभिन्न खेलों में ट्रेनिंग दी है। जिन खेलों में ट्रेनिंग दी उनमें क्रिकेट, फ्लोरबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन के साथ स्पेशल ओलंपिक लेवल के खेल शामिल है। नेगी 8-15, 16-21, 22-29 और 29 से अधिक आयु वर्ग में ट्रेनिंग देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही शीतल नेगी स्पेशल ओलंपिक यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग भी देती है। जिसके तहत स्पेशल वर्ग बच्चों को बातचीत करने, उनके बिहेवियर संबंधित बातें, उनके बोल चाल की शैली शामिल है। जिसके तहत उन्हें नौकरी भी मिलती है। इसके जरिए वह शहर की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई हैं।