{"_id":"692d729bbc2dd9c627034c82","slug":"contract-workers-of-pgi-chandigarh-protested-at-jantar-mantar-in-delhi-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली पहुंचे PGI चंडीगढ़ के कर्मचारी: संविदा कर्मियों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, मांगों को लेकर फूटा गुस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली पहुंचे PGI चंडीगढ़ के कर्मचारी: संविदा कर्मियों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, मांगों को लेकर फूटा गुस्सा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 01 Dec 2025 04:19 PM IST
सार
पीजीआई के संविदा कर्मचारियों ने सोमवार को जॉइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले जंतर मंतर, दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
जंतर-मंतर पर धरना देते पीजीआई चंडीगढ़ के कांट्रैक्ट कर्मचारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पीजीआई के संविदा कर्मचारियों ने सोमवार को जॉइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले जंतर मंतर, दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने बकाया वेतन जारी करने, सेवा शर्तों में सुधार, स्थायीकरण और भारत सरकार के राजपत्र को पूरी तरह लागू करने की मांग उठाई। उनका कहना था कि वर्षों से संविदा पर काम करने के बावजूद उन्हें न तो नियमित कर्मचारियों जैसी सुविधाए मिल रही हैं और न ही राजपत्र के तहत तय अधिकार। कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से लंबित मांगों पर तत्काल कार्रवाई की अपील करते हुए चेतावनी दी कि समाधान न मिलने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।
Trending Videos
दो दिसंबर को ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक होगी। बैठक में पीजीआई में पुलिस पोस्ट पर तैनात एसआई बबीता के अनशन कर रहे कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स का टेंट उखाड़ने के दुर्भाग्यपूर्ण, अमानवीय और क्रूर एक्शन पर फैसला लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी मांगों में महिला कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ को मैटरनिटी लीव बेनिफिट्स सहित मेडिकल सुविधाएं, बोनस, नवंबर, 2024 में विक्टिमाइजेशन के कारण हटाए गए 4 सिक्योरिटी गार्ड्स की बहाली और सीएलआरए रूल्स, 1971 के रूल 25 के तहत रेगुलर स्टाफ के बराबर दूसरी सुविधाएं शामिल हैं, जिन्हें जीओआई और कोर्ट की तरफ से नौ सितंबर 2018 के नोटिफिकेशन के साथ 30 जुलाई 2025 के नोटिफिकेशन, 11 जनवरी 2010 के डीवाई सीएलसी ऑर्डर और 13 मार्च 2019 के हाई कोर्ट के जजमेंट के अनुसार तय किया था।
जॉइंट एक्शन कमेटी ने चंडीगढ़ भाजपा के प्रेसिडेंट जतिंदर पाल मल्होत्रा से एक मेमोरेंडम देने और चंडीगढ़ पुलिस की मनमानी के बारे में उनके दखल की मांग करने के लिए अपॉइंटमेंट मांगा है।