{"_id":"692404304882722f7a0b8f74","slug":"12-arrested-for-drug-trafficking-in-chandigarh-drugs-and-drug-money-worth-rs-26-lakh-recovered-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh: चंडीगढ़ में ड्रग तस्करी के आरोप में 12 लोग गिरफ्तार, नशा और 26 लाख की ड्रग मनी बरामद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Chandigarh: चंडीगढ़ में ड्रग तस्करी के आरोप में 12 लोग गिरफ्तार, नशा और 26 लाख की ड्रग मनी बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:38 PM IST
सार
आरोपियों से एक किलो कोकीन, 200 ग्राम हेरोइन, सोने के गहने और आइस बरामद हुई है। इनकी डिलीवरी चेन दिल्ली से जुड़ी है। आरोपी दिल्ली से लाकर नशा चंडीगढ़ बेचते थे। ड्रग्स का मुख्य सप्लायर बंटी है।
विज्ञापन
जानकारी देते क्राइम ब्रांच के अधिकारी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 1.2 किलो ड्रग्स, 26 लाख ड्रग मनी, पांच वाहन और अन्य सामान बरामद हुआ है। क्राइम ब्रांच के एसपी जसबीर सी घर, डीएसपी धीरज कुमार और इंस्पेक्टर सतविंदर दुहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। आरोपियों से एक किलो कोकीन, 200 ग्राम हेरोइन, सोने के गहने और आइस बरामद हुई है। इनकी डिलीवरी चेन दिल्ली से जुड़ी है। आरोपी दिल्ली से लाकर नशा चंडीगढ़ बेचते थे। ड्रग्स का मुख्य सप्लायर बंटी है। आरोपी अफ्रीकन नागरिकों के भी टच में थे।
Trending Videos