{"_id":"69234e2da40b24d05908607c","slug":"the-first-wife-arrived-with-the-police-the-wedding-was-stopped-and-there-was-uproar-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-149317-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: पुलिस लेकर पहुंची पहली पत्नी, रुकवाई शादी, हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: पुलिस लेकर पहुंची पहली पत्नी, रुकवाई शादी, हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:40 PM IST
विज्ञापन
फोटो 2 पुलिस को जानकारी देती पीड़ित पत्नी संवाद
विज्ञापन
किशनी (मैनपुरी)। गांव सोनासी में शनिवार रात शादी रचाने आए दूल्हे के उस समय होश उड़ गए, जब पहली पत्नी पुलिस के साथ अचानक सामने आ गई। पत्नी ने जमकर हंगामा किया, पुलिस ने शादी को रुकवा दी। इस बीच मौका पाकर दूल्हा बना युवक बरातियों के साथ भाग निकला। पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में लिया है। उधर, युवती के पिता की ओर से थाने में तहरीर दी है।थाना क्षेत्र के गांव सोनासी में शनिवार की रात एक युवती की बरात थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव रंपुरा से आई थी। बरात का स्वागत-सत्कार किया गया। जैसे ही दूल्हा बरात लेकर दरवाजे पर पहुंचा तो सामने खड़ी महिला को देख उसके होश उड़ गए। कन्नौज के सौंरिख थाना क्षेत्र के गांव शरीफपुर निवासी महिला ने कहा कि बरात लेकर आया दूल्हा उनका पति है और अभी उन दोनों का तलाक नहीं हुआ है। महिला की बात सुनते ही लड़की पक्ष में अफरा-तफरी हो गई। हंगामे के बीच महिला के साथ आई पुलिस ने शादी रुकवा दी। महिला ने बताया कि उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी। 10 वर्ष का एक बच्चा भी है। वह नोएडा में रह कर प्राइवेट नौकरी कर रही थी। उसे पति के दूसरी शादी करने की जानकारी हुई। बातचीत के बीच मौका पाकर दूल्हा बना पहला पति बरातियों के साथ भाग निकला। पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में लिया है। दुल्हन बनने जा रही युवती के पिता ने बताया कि शादी तय करते समय उन्हें बताया गया था कि दूल्हे का तलाक हो चुका है। इसके बाद ही उन्होंने शादी तय की थी।
उन्होंने लड़के पक्ष से शादी में हुआ खर्च वापस कराने और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी कृपाल सिंह का कहना है कि दोनों पक्ष से पूछताछ की जा रही है, तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
उन्होंने लड़के पक्ष से शादी में हुआ खर्च वापस कराने और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी कृपाल सिंह का कहना है कि दोनों पक्ष से पूछताछ की जा रही है, तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन