{"_id":"6923e15ce6fb2d703c0f999d","slug":"a-wanted-gangster-was-killed-in-a-short-encounter-in-gwalior-after-he-attacked-the-brother-of-a-bjp-leader-gwalior-news-c-1-1-noi1227-3663453-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gwalior News: जंगल में इनामी गैंगस्टर कपिल की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली, नेता के भाई पर किया था हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior News: जंगल में इनामी गैंगस्टर कपिल की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली, नेता के भाई पर किया था हमला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: ग्वालियर ब्यूरो
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:26 AM IST
सार
कपिल पिछले दिनों भूमि विवाद में दो लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोपी था और लगातार फरार चल रहा था। पुलिस को जंगल स्थित एक ईंट भट्ठे में उसके छिपे होने की जानकारी मिली। सरेंडर न करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में गैंगस्टर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कुख्यात 10 हजार का इनामी बदमाश कपिल यादव के साथ पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश जंगल में एक ईंट भट्ठे में छुपा था। उसने सरेंडर नहीं किया और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमे उसे गोली लगी। बाद में पुलिस ने उसे दबोच लिया।
बता दें कि बीती 21 नवंबर को थाना मुरार क्षेत्र में राम जानकी ट्रस्ट की भूमि के विवाद में आरोपी कपिल यादव एवं अन्य ने पीड़ित विनोद भदौरिया एवं पूरन भदौरिया को मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई थी, जिसके संबंध में थाना मुरार में पंजीबद्ध अपराध में हत्या के प्रयास की धाराएं इजाफा कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक पर दस हजार का नकद इनाम घोषित किया गया था।
एसएसपी धमवीर सिंह ने बताया कि इन वांछित अपराधियों की तलाश में लगी टीमों ने आरोपी अमन यादव पुत्र धीरज यादव 26 वर्ष बड़गांव मुरार रात्रि में मुखबिर सूचना के आधार पर मेला ग्राउंड से अवैध देशी कट्टा, कारतूस और एक कार के साथ पकड़कर थाना गोला का मंदिर में आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी कपिल यादव पुत्र कारण सिंह यादव 22 वर्ष मुरार भी आरोपी अमन के साथ कार में था किन्तु भागने में सफल रहा।
पुलिस के टीम लगातार मुखबिर सूचना के आधार पर रात्रि में अपराधी कपिल को तलाश करती रही। अपराधी कपिल की सूचना मिलने पर उटीला के जंगली क्षेत्र में घेराबंदी पुलिस टीमों ने की, किन्तु आरोपी द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किए, पुलिस पार्टी ने भी आत्म रक्षा में एवं अपराधी को गिरफ्तार करने हेतु गोली चालान किया ,एक गोली आरोपी कपिल के पैर में लगने से वह घायल हुआ है और हिरासत में लेकर मुरार अस्पताल भर्ती किया गया है,
वैधानिक कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें- बुंदेलखंड को सीएम की सौगात, लांच नदी परियोजना को दी स्वीकृति, बाेले- केन-बेतवा लिंक से बदलेगी सूरत
यह मुठभेड़ मोहनपुर के नजदीक बंधा बंधोली के जंगलो मे स्थित एक ईंट भट्टा पर हुई मुठभेड़ मे कपिल यादव गोली लगने से घायल कपिल और उसके साथियाें पर दस दस हजार का इनाम घोषित था। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पहले से भी इसके खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास जैसे अनेक संगीन मामले दर्ज है।
Trending Videos
बता दें कि बीती 21 नवंबर को थाना मुरार क्षेत्र में राम जानकी ट्रस्ट की भूमि के विवाद में आरोपी कपिल यादव एवं अन्य ने पीड़ित विनोद भदौरिया एवं पूरन भदौरिया को मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई थी, जिसके संबंध में थाना मुरार में पंजीबद्ध अपराध में हत्या के प्रयास की धाराएं इजाफा कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक पर दस हजार का नकद इनाम घोषित किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी धमवीर सिंह ने बताया कि इन वांछित अपराधियों की तलाश में लगी टीमों ने आरोपी अमन यादव पुत्र धीरज यादव 26 वर्ष बड़गांव मुरार रात्रि में मुखबिर सूचना के आधार पर मेला ग्राउंड से अवैध देशी कट्टा, कारतूस और एक कार के साथ पकड़कर थाना गोला का मंदिर में आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी कपिल यादव पुत्र कारण सिंह यादव 22 वर्ष मुरार भी आरोपी अमन के साथ कार में था किन्तु भागने में सफल रहा।
पुलिस के टीम लगातार मुखबिर सूचना के आधार पर रात्रि में अपराधी कपिल को तलाश करती रही। अपराधी कपिल की सूचना मिलने पर उटीला के जंगली क्षेत्र में घेराबंदी पुलिस टीमों ने की, किन्तु आरोपी द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किए, पुलिस पार्टी ने भी आत्म रक्षा में एवं अपराधी को गिरफ्तार करने हेतु गोली चालान किया ,एक गोली आरोपी कपिल के पैर में लगने से वह घायल हुआ है और हिरासत में लेकर मुरार अस्पताल भर्ती किया गया है,
वैधानिक कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें- बुंदेलखंड को सीएम की सौगात, लांच नदी परियोजना को दी स्वीकृति, बाेले- केन-बेतवा लिंक से बदलेगी सूरत
यह मुठभेड़ मोहनपुर के नजदीक बंधा बंधोली के जंगलो मे स्थित एक ईंट भट्टा पर हुई मुठभेड़ मे कपिल यादव गोली लगने से घायल कपिल और उसके साथियाें पर दस दस हजार का इनाम घोषित था। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पहले से भी इसके खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास जैसे अनेक संगीन मामले दर्ज है।